कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचे अरव‍िंंद केजरीवाल, बीजेपी ने काले झंडे द‍िखा किया व‍िरोध

223 0

दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। बता दें कि गुरुवार(27 अक्टूबर) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गाजीपुर पहुंचे। इसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी, “पिछले 15 सालों से दिल्ली नगर निगम में बैठी भाजपा ने पूरी दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रखा है, आज इनका ग़ाज़ीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने आया हूं।”

केजरीवाल ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी बीजेपी के समर्थकों से अपील है, थोड़ा सोचो। बीजेपी ने दिल्ली को गंदगी और कूड़े के पहाड़ों के सिवाय क्या दिया? एक बार अपनी पार्टी भूलकर देश के लिये वोट दो।

भाजपा और आप आमने-सामने:

वहीं केजरीवाल के गाजीपुर पहुंचने पर भाजपा की तरफ से विरोध भी किया गया। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के विरोध में काले झंडे और नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता की तरफ से हो रही नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन के देख मौके पर आप कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

केजरीवाल क्या बोले:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार दिल्ली में एमसीडी चुनाव सफाई को लेकर होगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि एक बार हमें मौका देकर देखिए, अगर सफाई नहीं की तो अगली बार हमें वोट मत देना। केजरीवाल ने कहा, “भाजपा वालों से अपील करता हूं कि आप अपनी पार्टी बेशक न छोड़ें, लेकिन बस एक बार देश हित में हमें वोट दें।”

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को विरोध करते देख मैं हैरान हूं। मैं यहां सिर्फ यह देखने के लिए आया कि भाजपा के हाथों चल ही एमसीडी ने आखिर किया क्या है।” उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बस एक बड़ा काम था- दिल्ली को साफ रखना लेकिन वह इसमें विफल रही।

उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी हमारे द्वारा बनाए गए स्कूलों, अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों को देखना चाहती है तो हम विरोध नहीं करेंगे।” वहीं उनके गाजीपुर पहुंचने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कुछ कार्यकर्ताओं ने आप के झंडों को सड़क पर रख उन पर लाठियों से वार किया। इसके अलावा वहां अरविंद केजरीवाल, हाय हाय के नारे भी लगाए गए।

इसके जवाब में वहां पहुंचे आप कार्यकर्ताओं ने जवाबी कार्रवाई में कुछ ही फीट की दूरी पर अपनी छाती पीटते हुए “भाजपा मुर्दाबाद” के नारे लगाए।

बता दें कि दिल्ली में एमसीडी भाजपा के हाथों में हैं। वहीं एमसीडी का चुनाव इस साल के अंत तक या फिर 2023 की शुरुआत में होने की संभावना है। ऐसे में इस चुनाव को लेकर भाजपा और आप दोनों ने अपनी तरफ से सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कर्नाटक में कोर्ट के फैसले का विरोध शुरू, कॉलेज ने नियम मानने को कहा, तो एग्जाम छोड़कर चली गईं छात्राएं

Posted by - March 15, 2022 0
कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court Verdict) ने हिजाब (Hijab Ban Case Update) मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा…

पीलीभीत में सड़क हादसे में 10 की मौत: अचानक बेकाबू होकर पलटा DCM, हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहा था परिवार

Posted by - June 23, 2022 0
रौला थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग 6 बजे एक हादसा हुआ। DCM में 17 लोग हरिद्वार से गोला लौट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *