हेट स्पीच मामले में आजम खान को तीन साल की सजा, 25 हजार जुर्माना

210 0

सपा नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत ने गुरुवार (27 अक्टूबर, 2022) को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आजम खान को तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला 2019 के लोकसभा चुनावों से जुड़ा है। उस दौरान आजम खान ने कथित तौर पर चुनावी भाषण के दौरान भड़काऊ बयानबाजी की थी।

बता दें, साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ हेट स्पीच का एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामल में पहले 21 अक्टूबर को ही फैसले की तारीख कोर्ट ने तय की थी, लेकिन, आजम खान की तरफ से लिखित बयान देने के लिए समय की मांग की गई थी। उसके बाद अदालत ने फैसले की तारीख 27 अक्टूबर तय की थी।

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की थी चुनाव आयोग से शिकायत

आजम खान के खिलाफ हेट स्पीच की शिकायत चुनाव आयोग से आकाश सक्सेना ने ही की थी। आकाश सक्सेना इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में रामपुर से आजम खान के खिलाफ भाजपा के टिकट चुनाव लड़ चुके हैं। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा था कि यदि हेट स्पीच के केस में आजम खान को दोषी करार दिया जाता है और सजा सुनाई जाती है तो यह देश में एक नजीर बनेगी। साथ ही चुनाव के दौरान नेता लोग भड़काऊ बयान देने से बचेंगे।

रामपुर के मिलक थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आजम खान ने अपने भाषण में कहा था कि मोदी जी आपने हिंदुस्तान में ऐसा माहौल बना दिया कि मुसलमानों का जीना दूभर हो गया। अपने भड़काऊ भाषण में आजम खान ने केवल पीएम मोदी पर ही नहीं, बल्कि रामपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी पर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। उस वक्त आंजनेय कुमार रामपुर के जिलाधिकारी थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, 5.1 थी तीव्रता, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

Posted by - June 14, 2022 0
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर…

ओरेवा कंपनी के मैनेजर का शर्मनाक बयान, हमारा नहीं, ‘ईश्वर का कृत्य’ है मोरबी ब्रिज हादसा

Posted by - November 2, 2022 0
गुजरात में गत रविवार को हुए मोरबी ब्रिज हादसे में 135 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस हादसे के…

भविष्य में नहीं रहेगा हिंदुत्व, IIT दिल्ली की प्रोफेसर दिव्या द्विवेदी के बयान पर बवाल

Posted by - September 11, 2023 0
सनातन धर्म पर दिए बयान को लेकर तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ…

सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं रेपिस्ट है, दावा के बाद विवाद बढ़ा

Posted by - November 22, 2022 0
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में है। फिलहाल जमानत को सभी कोशिशें नाकाम…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *