लूट में कांग्रेस किसी से भेदभाव नहीं करती, सबको समान भाव से लूटती है- पीएम नरेंद्र मोदी

88 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम राजस्थान के अजमेर में एक जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्जना की। अजमेर में रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी माना था कि कांग्रेस सरकार 100 पैसे भेजती है तो उसमें से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे। कांग्रेस, हर योजना में 85% कमीशन खाने वाली पार्टी है।

अपने भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार ने नौ साल पूरे कर लिए हैं और ये नौ साल देशवासियों की सेवा, सुशासन, गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले इस देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी जो गरीबों के साथ कांग्रेस का किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस की रणनीति रही है कि गरीबों को भरमाओं, गरीबों को तरसाओ। कांग्रेस की गलत नीतियों का सबसे अधिक नुकसान छोटे किसानों को हुआ। उन्होंने कहा कि जब लूट की बात होती है तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती। कांग्रेस देश के हर नागरिक को, गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी और अल्पसंख्यक सभी को समान भाव से लूटती है।

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की प्रमुख बातें :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, ‘देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की जन्म जयंती भी है। राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए देश के लोगों को कर्तव्यपथ की दिशा दिखाने के लिए देवी अहिल्या जी को देश हमेशा याद रखेगा। मैं देवी अहिल्याबाई होल्कर जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं”।

राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत है। कांग्रेस के शासन में प्रधानमंत्री के ऊपर भी सुपर पावर होता था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार आने के बाद पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है।

‘सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार के 9 साल भी पूरे हो गए हैं। भाजपा सरकार के ये 9 साल देशवासियों की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं।

2014 से पहले भारत कैसा था?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में क्या स्थिति थी, पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी। कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़कें बनाने से भी डरती थी। बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे। प्रधानमंत्री के ऊपर सुपरपावर थी, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी राजस्थान चुनाव से पहले काफी सक्रिय नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महीने भर चलने वाले अखिल भारतीय अभियान ‘महा जनसम्पर्क’ की शुरुआत की है। 31 मई (आज) से 30 जून तक होने वाले इस महा जनसंपर्क के तहत केंद्र में 9 साल पूरे होने पर देश भर में व्यापक सार्वजनिक कार्यक्रम किए जाएंगे। अभियान के तहत देश भर की विधानसभाओं में आठ दिनों तक चलने वाली दोपहिया यात्रा भी आयोजित की जाएगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटने पर बोले राहुल गांधी, जल्द ही तीनों कृषि कानून भी हटेंगे

Posted by - October 29, 2021 0
नई दिल्ली। दिल्ली सीमा ( Delhi Border ) से किसानों की ओर से बैरिकेडिंग हटाए जाने के बाद सियासी पारा…

अब हरीश रावत ने भी कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा! बोले- नकारात्मक भूमिका निभा रहा संगठन

Posted by - December 22, 2021 0
अगले साल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने को हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी…

काशी में लगे पोस्टर ‘घाटों पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित’, VHP और बजरंग दल ने कही यह बात

Posted by - January 8, 2022 0
वाराणसी में गंगा घाटों के पास विवादित पोस्टर लगाए जाने के बाद अब वीएचपी और बजरंग दल ने इनसे दूरी…

Gujarat Election 2022: मतदान से पहले भाजपा प्रत्याशी पीयूष पटेल पर हमला, गंभीर चोटें आईं

Posted by - December 1, 2022 0
गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly election) चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले नवसारी जिले (Vansda constituency) की वांसदा सीट से बीजेपी…

जम्मू कश्मीर में फिर आम आदमी आतंकी का निशाना, गोलगप्पे बेचने वाले के सिर में मारी गोली

Posted by - October 16, 2021 0
देश – जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को पुराने श्रीनगर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *