Delhi Liquor Scam: कारोबारी विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को ED ने किया गिरफ्तार

304 0

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने आप (AAP) नेता विजय नायर (Vijay Nair) और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली (Abhishek Boinapalli) को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा उन्हें इसी मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से दोनों फिलहाल जेल में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत से दोनों की हिरासत की मांग करेगा।

सीबीआई के अनुसार, हैदराबाद स्थित बोइनपल्ली दक्षिण भारत में स्थित कुछ शराब व्यवसायियों के लिए कथित रूप से लॉबिंग कर रहा था।

विजय नायर कौन हैं ?

विजय नायर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ है। आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े रहे हैं।  सीबीआई ने आरोप लगाया है कि विजय नायर के जरिए एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली गई थी। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एफआईआर दर्ज की थी।  इस एफआईआर में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के नाम हैं।

इससे पहले हुई थी अन्य गिरफ्तारियां

ईडी ने इससे पहले शराब कंपनी इंडोस्पिरिट के प्रमोटर समीर महंदरू, शराब कंपनी पर्नोड रिकार्ड के महाप्रबंधक बेनॉय बाबू और अरबिंदो फार्मा के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमोटर पी सरथ चंद्र रेड्डी को गिरफ्तार किया था। एजेंसी इस मामले में अब तक 169 तलाशी अभियान चला चुकी है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी से उपजा है जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था।

आज ही आना है जमानत पर फैसला

इस मामले पर दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने नौ नवंबर को गिरफ्तार विजय नायर और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली की जमानत याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित रख लिया था।  विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में दोनों पक्षों ने जमानत के लिए दलीलें दी थीं। सीबीआई ने अपने जवाब में जमानत याचिकाओं का विरोध किया और कहा कि जब जांच अभी महत्वपूर्ण चरण में है तो जमानत देना सही नहीं होगा। सीबीआई ने कहा कि अगर अभी जमानत दी गई तो आरोपी सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं। अदालत ने फैसला सुनाने के लिए आज की तारीख तय की थी।

आप ने किया था गिरफ्तारी का विरोध

विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि नायर का शराब नीति से कोई लेना-देना नहीं है। आप ने नायर को मीडिया रणनीतिकार बताया था। पार्टी का कहना था कि नायर गुजरात चुनाव के लिए रणनीति बना रहे थे.। इससे घबराकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, अब हाईकोर्ट का रुख करेंगे AAP नेता

Posted by - March 31, 2023 0
शराब घोटाला केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज फिर बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की…

CBI ने बीएसएफ के मेडिकल अफसर करनैल सिंह को SI भर्ती घोटाला मामले में किया गिरफ्तार

Posted by - October 19, 2022 0
सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की सब इंस्पेक्टर की भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीमा सुरक्षा…

ममता बनर्जी के खिलाफ EC को शिकायत, बीजेपी का आरोप- 5 पुलिस केसों का ब्योरा नहीं दिया

Posted by - September 14, 2021 0
भवानीपुर का चुनाव सीएम ममता बनर्जी के लिए खासा अहम है। चुनाव जीतने के लिए तृणमूल एड़ी-चोटी का जोर लगा…

कोलकाता में बीच सड़क पर बेकाबू हुई कार, 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, 8 को कुचला

Posted by - December 8, 2022 0
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के चिंगरीघाटा मोड़ पर लाल रंग की बेकाबू कार ने पैदल चलने वालों को टक्कर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *