11 साल पुलिस की कस्टडी में थे भगवान श्रीराम, कोर्ट के आदेश पर रिहा

243 0

यह मामला कानपुर देहात के रूरा थाने का है। रूरा थाने के मालखाने में भगवान राम श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां थीं। त्रेता भगवान श्रीराम को वनवास में गुजारना पड़ा। कलयुग ने 11 साल थाने में रहे। मंदिर से चोरों ने तीनों मूर्तियों को चोरी कर लिया था। पुलिस ने मूर्तियों को बरामद करने के बाद थाने के माल खाने में जमा कर दी थी। मुकदमा खत्म होने के बाद मूर्तियां शुक्रवार को मंदिर प्रशासन को दे दी गई।

रूरा कस्बा बाजार में राजेश और राम बाबू रहते हैं। साल 1964 में उनके बाबा रघुनाथ प्रसाद ने ठाकुरद्वारा बनवाया था। उन्होंने अष्टधातु की भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां स्‍थापित की थी। साल 2011 में मंदिर से तीनों मूर्तियां चोरी हो गईं थीं।11 साल कोर्ट के आदेश पर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्‍मण की मूर्तियां पुलिस माल खाने से मंदिर में पहुंची। भक्तों ने खुशी जताई।

मूर्तियां वापस मंदिर आने पर लोगों ने जताई ख़ुशी
11 साल तक मुकदमा चलता रहा। कोर्ट के आदेश के बाद मूर्तियों को थाने के मालखाने से मन्दिर समिति को दे दी गई। अभी तक मन्दिर में अन्य देवी देवताओं की पूजा हो रही थी। भगवान राम का दरबार खाली था। जब मूर्तियां गांव में बने मन्दिर में पहुंची तो लोगों ने खुशी जताई।

राजेश बोले-हमारे राम हमको मिल गए
रूरा थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार, हेड मुंशी राजकुमार ने मालखाने से मूर्तियों को निकालकर मंदिर समित‌ि को सौंप दी। सर्वराकार राजेश और रामू गुप्ता ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान कराकर मूर्तियां मंदिर में स्थापित कराई जाएंगी। राजेश ने कहा, “हमारे भगवान श्रीराम हमको मिल गए। 11 साल का वनवास खत्म हो गया। इसके लिए हमें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

असदुद्दीन ओवैसी का अजीबोगरीब दावा, ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं, फव्वारा मिला

Posted by - May 17, 2022 0
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने के हिंदू पक्ष के दावे के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ…

पद्म विभूषण शिंजो आबे को गोली मारने के आरोपी की पहचान, बंदूक भी बरामद, जापान में चुनाव प्रचार स्थगित

Posted by - July 8, 2022 0
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को आज सरेआम गोली मार दिए जाने से जापान ही नहीं पूरी दुनिया स्तब्ध…

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर क‍िया मनकामेश्वर मंदिर

Posted by - July 27, 2023 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आगरा में फतेहाबाद स्थित ताज ईस्ट गेट के मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के हाई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *