गणतंत्र दिवस पर संगीनों के साए में रहेगी दिल्ली, 72 इमारतें होगी सील, ट्रैफिक होगा बैन

167 0

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे जोर शोर के साथ हो रही हैं। इस कड़ाके की ठंड में रिहर्सल जारी है। गणतंत्र दिवस परेड देश दुनिया में सराहा जाए, इसलिए कोई चूक नहीं छोड़ी जा रही है। इसी बीच ऐसी सूचनाएं है कि, कुछ आतंकी संगठन गड़बड़ कर सकते हैं। इस सूचना के बाद दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था चाक—चौबंद कर दी गई है। माना जा रहा है कि, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली संगीनों के साए में रहेगी।

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा की विशेष तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली पुलिस कर्तव्य पथ के आसपास की इमारतों में एंटी-साबोटाज चेक्स कर रही है। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों के अनुसार, गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ के आस-पास की 72 इमारतें सील की जाएंगी। साथ जरूर ट्रैफिक को छोड़कर बाकी ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

गृह मंत्रालय ने जारी किया दिशा-निर्देश

गृह मंत्रालय ने बताया कि, 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। इस रिहर्सल के लिए कर्तव्य पथ के आस-पास की इमारतों को 22 जनवरी शाम 6.30 बजे से लेकर 23 जनवरी दोपहर 1 बजे तक बंद कर दिया जाएगा। 26 जनवरी के दिन परेड के लिए इन सभी इमारतों को 25 जनवरी दोपहर 1 बजे से 26 जनवरी दोपहर 1 बजे तक सील किया जाएगा।

गृह मंत्रालय का आदेश, ये इमारतें रहेंगी सील

गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, वायु भवन, कश्मीर हाउस, सेना भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, नेशनल म्यूजियम, विज्ञान भवन, विदेश मंत्रालय, डीआरडीओ भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, रेल भवन, संचार भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन समेत 72 इमारतों को एंटी-साबोटाज चेक्स के बाद सील किया जाएगा।

जानें कौन सी इमारतें रहेंगी सील

गृह मंत्रालय के आदेशानुसार, 26 जनवरी के दिन एट होम फंक्शन के लिए 20 इमारतों को शाम 7.30 बजे तक बंद रखा जाएगा। 29 जनवरी को बीटिंग र्रिटीट सेरेमनी के लिए 32 इमारतों को दोपहर 12 बजे से शाम 7.30 बजे तक एंटी-साबोटाज चेक्स के बाद सील कर दिया जाएगा। इनमें रेड क्रॉस बिल्डिंग, एनडीएमसी टावर, रक्षा भवन, नेशनल स्टेडियम, कोस्ट गार्ड मुख्यालय और नेशनल आर्काइव्स शामिल हैं।
ये इमारतें रहेंगी बंद

गृह मंत्रालय ने बताया कि, 28 जनवरी को बीटिंग र्रिटीट की फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन दिल्ली की 8 इमारतों को शाम 4.00 बजे से शाम 7.30 बजे तक बंद रखा जाएगा। इनमें सेना भवन, वायु भवन, डीआरडीओ भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक और रेल भवन शामिल हैं।

इन रोड़ पर यातायात रहेंगे बंद
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देशों में कहा गया कि, 17 जनवरी से 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के दौरान विजय चौक, कर्तव्य पथ, जनपथ और मान सिंह रोड यातायात के लिए बंद रहेंगे। यह प्रतिबंध केवल रिहर्सल की अवधि के दौरान लागू रहेंगे।

यहां नहीं होगी पार्किंग की इजाजत

बीटिंग र्रिटीट सेरेमनी की रिहर्सल के चलते 27, 28 जनवरी के दिन दोपहर 3.30 बजे के बाद नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के बाहर गाड़ियों की पार्किंग की इजाजत नहीं होगी। 29 जनवरी के दिन भी यहां पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

परिवार नियोजन को लेकर शिविर में 4 पुरुष, 2 महिला का बंध्याकरण

Posted by - June 24, 2022 0
जमुई- परिवार नियोजन को लेकर रेफरल अस्पताल में महिला एवं पुरुष बंध्याकरण का शिविर एफआरएचएस इंडिया और स्वास्थ्य विभाग जमुई…

बिहार: भागलपुर-गोपालगंज में 11 संदिग्‍घ मौत, प्रशासन का जहरीली शराब को कारण मानने से इनकार

Posted by - March 14, 2022 0
बिहार के भागलपुर और गोपालगंज जिले में 11 लोगों की संदिग्‍ध मौत हो गई है। इनमें छह लोगों की मृत्‍यु…

नहीं लगवाई वैक्सीन तो अब पड़ेगा भारी!, पंजाब सरकार रोकेगी वेतन, हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मिलेगी एंट्री

Posted by - December 22, 2021 0
जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन नहीं लगाई है, उन्हें अब मुश्किलों का सामना करना पड़…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *