JNU के बाहर हिंदू सेना ने लगाए केसरिया झंडे और पोस्टर, लिखा- भगवा जेएनयू

263 0

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को लेकर विवाद लगातार जारी है। ताजा घटना में जेएनयू के बाहर हिंदू सेना ने केसरिया झंडे और पोस्टर लगा दिए हैं। साथ ही इस पोस्टर में भगवा जेएनयू भी लिखा गया है।

घटना शुक्रवार सुबह की है। जब हिन्दू सेना की तरफ से इस कार्य को अंजाम दिया गया। कुछ ही देर में इसके पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली, उसने यहां से सभी पोस्टरों को हटा दिया। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इस मामले को लेकर कहा कि जेएनयू कैंपस के अंदर लगातार भगवा और हिंदुत्व का अपमान किया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण और गलत है। उन्होंने कहा- “यह हमने रामनवमी पर भी देखा था। ये लोग भगवा से नफरत क्यों करते हैं? भगवा हमारी संस्कृति है, यह जेएनयू ही नहीं पूरे देश में हमारी संस्कृति का प्रतीक है। हिंदुत्व हमारी संस्कृति है। देश के लोगों को भगवा पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि हिंदू हमारी संस्कृति है और इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इससे परेशान रहने वाले देशद्रोही हैं। अगर किसी को भारत की संस्कृति से दिक्कत है तो वह देश छोड़ सकता है”।

पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने झंडे हटाकर संविधान का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि पुलिस को भी भगवा झंडे उतारने में इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। भगवा आतंक का प्रतीक नहीं है कि पुलिस जल्दबाजी दिखा रही है। भगवा और हिंदुत्व की रक्षा करना कानून का अधिकार है।

वहीं एक वीडियो में हिंदू सेना के उपाध्यक्ष सुरजीत यादव कहते हुए सुने जा सकते हैं कि जेएनयू में, भगवा विरोधियों द्वारा नियमित रूप से भगवा का अपमान किया जा रहा है। हिंदू सेना उन्हें अपने तरीके से सुधारने की चेतावनी दे रही है। उन्होंने कहा- “भगवा का अपमान करने की कोशिश मत करो। हम आपका सम्मान करते हैं और हर धर्म और विचारधारा का सम्मान करते हैं। लेकिन जेएनयू में जिस तरह भगवा का अपमान किया जा रहा है, हिंदू सेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका विरोध करने के लिए कोई कठोर कदम उठा सकती है”।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भूमि अधिग्रहण में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी का बड़ा एक्शन, गाजियाबाद की पूर्व DM निधि केसरवानी सस्पेंड

Posted by - May 4, 2022 0
भूमि अधिग्रहण में अनियमितता पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने…

दिल्ली में प्रदूषण पर कंट्रोल का फार्मूला निकाला गया, वर्क फ्रॉम होम लागू रखने का प्रस्ताव, कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रीज को रोकने की मांग

Posted by - November 16, 2021 0
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए मंगलवार को कुछ महत्वपूर्व कदमों की घोषणा की है। एक…

गुजरातः जूनागढ़ में बड़ा हादसा, दो मंजिला इमारत गिरी, 10-12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

Posted by - July 24, 2023 0
गुजरात के जूनागढ़ जिले में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और बाढ़ से भारी तबाही मची है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *