यूपी के शामली से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेजी राफेल और सैन्य ठिकानों की फोटोज

84 0

सेंट्रल एजेंसी (IB) और STF मेरठ की टीम ने शामली से ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कलीम के रूप में हुई है। वह शामली का रहने वाला है। 12 अगस्त को ही अपनी मां आमना और पिता नफीस के साथ पाकिस्तान जेल से रिहा होकर शामली लौटा था। ये लोग अवैध पिस्टल रखने के मामले में पकिस्तानी जेल में 23 जुलाई, 2022 से बंद थे।

कलीम के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसका व्हाट्सएप पाकिस्तान में बैठे आईएसआई ऑपरेटिव दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज के फोन पर एक्टिवेट मिला। इसके साथ ही उर्दू में लिखे हुए कुछ संदिग्ध मैसेज के साथ पेपर बरामद हुए हैं। साथ ही 5 ग्रुप की वॉट्सऐप चैट भी मिली है। कलीम नोकुआं रोड का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज की है। कलीम का भाई तस्लीम पहले ही जाली करेंसी और पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों में गिरफ्तार हो चुका है।

6 दिन पहले लौटा था पाकिस्तान से

SSP अभिषेक कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर STF ने कार्रवाई की। टीम ने 6 दिन पहले पाकिस्तान की जेल से छूट कर आए शामली के नोकुआं के नफीस के बेटे कलीम को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने खुद के ISI आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात स्वीकार की। जांच में पता चला कि कलीम अपने भाई तस्लीम के साथ ISI के सदस्यों को वॉट्सऐप पर भारतीय सेना के फोटोग्राफ भेजता था। बरामद मोबाइल नंबरों का आईपी एड्रेस भी लाहौर शहर का पाया गया है।
ISI ने दिया था ये टास्क

जांच में पता चला है कि पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों से मुलाकात के दौरान कलीम की पहचान आईएसआई से जुड़े लोगों से हुई थी। इसके अलावा यह भी पता चला है कि कुछ व्यक्तियों के समूह अलग-अलग शहरों में आपराधिक षडयंत्र के तहत आम जनता पर अवैध हथियारों से हमले की योजना के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। यही नहीं, लोगों को भारत में जिहाद फैलाने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। आरोपी भारत में मुजाहिद्दीन की जमात बनने की तैयारी में थे।

कलीम के पास से STF को आर्मी ऑफिसर का फोटो, राफेल का फोटो, अखंड भारत का फोटो और अखबारों की कटिंग भी मिले हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में स्थित लोगों के मोबाइल नंबरों का भी वॉट्सऐप चैट भेजना पाया गया है।
चैट आई सामने, छापे का मिला जिक्र

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जैसी ही पुलिस की रेड पड़ी तो उत्तर प्रदेश में मौजूद स्लीपर सेल में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी जानकारी ISI अफसर को दी गई। एक चैट में ISI एजेंट बता रहा है, ‘मेरे घर पर पड़ा पुलिस का छापा’। चैट्स के मुताबिक ISI अफसर दिलशाद मिर्जा पाक अधिकृत कश्मीर का चक्कर भी लगा रहा है। शामली से गिरफ्तार कलीम पाकिस्तान से कई बार तस्करी करके हथियार भी भारत लेकर आया था। FIR के मुताबिक पाकिस्तान से आए हथियारों से आम लोगों पर हमले करना और दहशत फैलाना मकसद था।
कलीम का भाई है पुराना आर्म्स डीलर

ISI एजेंट कलीम का भाई तहसीम पुराना आर्म्स डीलर है। उस पर पंजाब, राजस्थान और यूपी में हथियारों की तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। तहसीम राजस्थान के अनूपगढ़ में आर्मी के बटालियन की फोटो, अखबारों में छपने वाली राफेल विमान की फोटो और अखबार की कटिंग आईएसआई को भेज रहा था। इसके अलावा वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज से सीधे बात करता था। तहसीम की तलाश में यूपी STF की टीमें लगाई गई हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

स्टेशन पर खड़ी सेना की ट्रेन में लगी आग, कई एडवांस ट्रक जले, सामान भी हुआ खाक

Posted by - December 22, 2022 0
राजस्थान की राजधानी जयपुर में अचानक सेना की ट्रेन में आग लगने से अफरातफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक,आग लगने…

होटल के कमरे में महिला से दुष्कर्म मामले के आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted by - December 11, 2021 0
गाजियाबाद. नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता कन्हैया गिरी को दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर…

पीएम मोदी ने किया एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कहा, कानून व्यवस्था के साथ कनेक्टिविटी में हुआ सुधार

Posted by - July 16, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चित्रकूट और इटावा को जोड़ने वाले उत्तर प्रदेश के छठे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन…

बंगाल अन्य राज्यों से बेहतर है, भारत को राह दिखाएगा: ममता बनर्जी

Posted by - May 5, 2022 0
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक सरकारी कार्यक्रम में कहा कि बंगाल अन्य राज्यों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *