‘कन्हैया जैसा कर देंगे हाल’- राजस्थान में RSS प्रचारक को आया धमकी भरा फोन

201 0

राजस्थान के बारां जिले में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नम्बरों से आरएसएस के जिला प्रचारक के पास धमकी भरे कॉल आने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक को फोन पर बिना किसी देरी के धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी गई. वहीं फोन करने वाले शख्स ने धमकी देकर कहा कि अगर वो धर्म परिवर्तन नहीं करते हैं तो फिर उनका हाल उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर जैसा हो जाएगा. घटना के बाद तुरंत पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस त्वरित हरकत में आई और बारां की छीपाबड़ौद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुस्लिम धर्म अपनाने की धमकी

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस का कहना है कि यह मामला बीते 22 अक्टूबर का है जहां आरएसएस के जिला प्रचारक रामेश्वर ने छीपाबड़ौद थाने में धमकी भरे फोन आने की एक शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं, दर्ज शिकायत में बताया गया है कि उन्हें एक अज्ञात पाकिस्तानी नंबर से फोन कर हत्या की धमकी दी गई है.

शिकायत मिलने के बाद एसपी कल्याण मल मीणा खुद इस मामले की मॉनिटरिंग में जुट गए. वहीं पीड़ित ने कहा कि मुस्लिम धर्म नहीं अपनाने पर कन्हैया लाल जैसा हाल करने की भी धमकी दी गई है.

स्कूपिंग एप्प से किया था कॉल

वहीं पुलिस ने धमकी भरे कॉल की जांच के लिए साइबर सेल और तकनीक के जानकारों की मदद ली और आखिरकार आरोपियों तक पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले की जांच कर गांव के एक युवक गिर्राज डांगी को गिरफ्तार किया है. वहीं युवक के साथ एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने स्कूपिंग ऐप के जरिए कॉल किया था. वहीं पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी और पीड़ित एक ही गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने डराने के मकसद से कॉल किया था. गौरतलब है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद राज्य के कई जिलों में लोगों को ऐसे धमकी भरे कॉल आ चुके हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से की अपील, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तत्काल लगाएं रोक

Posted by - November 30, 2021 0
कोरोना वायरस के नए संस्करण पर बढ़ती चिंताओं के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील…

उत्तराखंड चुनाव- बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, खटीमा से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री धामी

Posted by - January 20, 2022 0
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का किया ऐलान

Posted by - August 3, 2022 0
देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के नेता मायावती ने एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *