अजित पवार के घर NCP नेताओं की बैठक, शरद पवार पार्टी दफ्तर पहुंचे, नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन जारी

121 0

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान कर सबको चौंका दिया। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव भी नहीं लड़ने का फैसला किया है। पवार के इस्तीफे के बाद बुधवार (3 मई, 2023) को मुंबई में अजित पवार के घर NCP विधायकों की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। वहीं, NCP प्रमुख शरद पवार भी यशवंतराव चव्हाण सेंटर पहुंचे।

कौन होगा NCP का नया अध्यक्ष?

अजित पवार के घर एनसीपी नेताओं की यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब इस बात को लेकर कयास लग रहे हैं कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद पार्टी की कमान कौन संभालेगा। मंगलवार को शरद पवार ने एक किताब की लॉन्चिंग के मौके पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि एनसीपी सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो अगले अध्यक्ष का चुनाव करेगी। सूत्रों के अनुसार, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, भतीजे अजित पवार और एनसीपी नेता जयंत पाटिल पार्टी अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं।

वहीं, शरद पवार के इस्तीफे का एनसीपी कार्यकर्ता जमकर विरोध कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पवार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की भी मांग की जा रही है।

शरद पवार ने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए समय मांगा

कल एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा था कि साहब अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है।कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन शांत न होता देखकर शरद पवार ने एक संदेश उनके साथ साझा किया।

उस संदेश में पवार ने कहा कि मैंने एक फैसला लिया, लेकिन आप सभी की वजह से मैं इस बारे में एक बार फिर सोचने वाला हूं। मुझे दो से तीन दिनों का वक्त चाहिए, कार्यकर्ता अपने घर जाएं। जो इस्तीफे भी हो रहे हैं, वो तुरंत रुकने चाहिए।

शरद पवार के इस्तीफे के बाद एनसीपी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इसमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तडकारे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अह्वाद, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ का नाम शामिल है। एनसीपी अध्यक्ष पद पर फैसला लेने के लिए बनी कमेटी जल्द ही मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में बैठक करेगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित, पहले तीन स्थानों पर लड़कियां, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

Posted by - May 30, 2022 0
भारतीय लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अंतिम नतीजों के अनुसार, श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान स्थान प्राप्त…

फ्री लैपटॉप, 300 यूनिट फ्री बिजली,जारी हुआ समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र,जानें क्या हैं वादे

Posted by - February 8, 2022 0
समाजवादी पार्टी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है इसे  इसे ‘वचन पत्र नाम दिया गया है, अखिलेश यादव ने कहा…

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब ने कोर्ट में कबूला- गुस्से में कर दी हत्या, सब भूल गया

Posted by - November 22, 2022 0
श्रद्धा मर्डर केस मामले में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab poonawala) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट (Saket Court) में…

शराब दुकानें खोली जा सकती हैं तो मंदिर क्यों नहीं ? दो हफ्ते में मंदिर नहीं तो भूख हड़ताल – अन्ना हजारे

Posted by - August 29, 2021 0
नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt.) पर निशाना साधते हुए कहा है कि-…

Bihar: नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के 87 डॉक्‍टर्स को कोरोना, सभी आइसोलेट

Posted by - January 3, 2022 0
राजधानी पटना में 80 से अधिक डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *