PM Modi ने सोशल मीडिया पर तिरंगे को बनाया DP, देशवासियों से भी की प्रोफाइल पिक्चर बदलने की अपील

417 0

कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों को संबोधित करते दिखे। इस दौरान उन्होंने कई बार देशवासियों से खास अपील भी की, इसमें ताली-थाली बजाना हो या फिर दिए जलाना, जब-जब पीएम मोदी ने देश की जनता से कुछ अपेक्षा की तब-तब लोगों ने भी बढ़चढ़ कर इसमें अपना सहयोग किया। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है। दरअसल पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिाय अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया है। उन्होंने अपनी तस्वीर की जगह देश के तिरंगे की तस्वीर लगाई है।

दरअसल आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें संस्करण में देशवासियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का जिक्र किया था।

पीएम मोदी ने लोगों से 02 से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के रूप में तिरंगा को लगाने का आह्वान किया था। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल करते हुए मंगलवार की सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी बदल दी। प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर उन्होंने तिरंगा लगाया है।

पीएम मोदी देशवासियों से की खास अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश #HarGharTiranga के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।’

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी देश की जनता से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया था। उन्होंने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा का इस्तेमाल ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के तौर पर करने का आह्वान किया था।

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिंरगा को एक जनआंदोलन बना दिया गया। उम्मीद की जा रही है कि, जिस तरह कोरोना महामारी के वक्त लोगों ने पीएम मोदी की एक अपील पर जबरदस्त उत्साह दिखाया था, वैसा ही आजादी के अमृतमहोत्सव के दौरान भी देखने को मिलेगा।

क्या है हर घर तिरंगा अभियान?

‘हर घर तिरंगा’ अभियान की बात करें तो इसके तहत अगस्त के महीने के तीन दिनों तक देश भर में 20 करोड़ से ज्यादा घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा।

कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी से घरों के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा और सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल होंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा- कांग्रेस न होती तो सिखों का कत्लेआम न होता, कश्मीरी पंडितों को कश्मीर नहीं छोड़ना पड़ता

Posted by - February 8, 2022 0
प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी…

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन- मनरेगा क्रियाकलापों की दी गयी जानकारी

Posted by - July 5, 2022 0
जिला परिषद सभागार, वैशाली में जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सदस्यों के तीन दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन के…

यूपी: लड़की से छेड़खानी पर पंचायत ने सुनाया अजीब फरमान, सबके सामने हुई चप्पल से पिटाई

Posted by - August 17, 2023 0
उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती ने छेड़खानी के आरोपी की सरेआम…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *