दिल्ली में महिलाओं के लिए स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक, महिला डॉक्टर से लेकर दवा और टेस्ट की सुविधा

256 0

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने महिलाओं के लिए बुधवार (2 अक्टूबर, 2022) को विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत करने जा रही है। महिला मोहल्ला क्लीनिक में दिल्ली की महिलाएं को मुफ्त में स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच, दवाइयां व टेस्ट उपलब्ध होंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से खुद इस बात की जानकारी दी। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, दिल्ली की महिलाओं के लिए ख़ुशखबरी। आज से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नई पहल होने जा रही है। सरकार महिलाओं के लिए विशेष “महिला मोहल्ला क्लिनिक” शुरू करने जा रही है जहां महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएँ, जाँच, दवाइयाँ व टेस्ट मुफ़्त उपलब्ध होंगे।

25 मार्च को विधानसभा में पेश दिल्ली सरकार के आउटकम बजट के अनुसार, केजरीवाल सरकार का लक्ष्य 1,000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (AAMC) खोलने का है, जिनमें 31 दिसंबर, 2021 तक से 520 राष्ट्रीय राजधानी में चालू थे। औसतन, प्रत्येक आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) प्रति दिन 116 रोगियों को देखता है और कुल मिलाकर एक दिन में 60,000 रोगियों की देखभाल की जाती है।

बता दें, दिल्ली के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर के पास में ही देने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने साल 2015 में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना कर दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

स्वास्थ्य सुविधाओं से पहले राजधानी दिल्ली में महिलाओं को बस में फ्री यात्रा की सुविधा है। आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने साल 2019 में दिल्ली की बसों में महिलाओं के फ्री यात्रा की छूट दी है। बस में फ्री की सुविधा दिल्ली-एनसीआर, एयरपोर्ट, डीटीसी और कलस्टर बसों में भी उपलब्ध है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में 2021-22 के परिणाम बजट (आउटकम बजट) के दौरान बताया था कि दिल्ली परिवहन निगम और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के तहत बेड़े में 6900 बसें हैं। सार्वजनिक परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा योजना के तहत पिछले साल तीन करोड़ से अधिक महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्‍ली: चलती कार में 16 साल की लड़की से गैंगरेप, घर के पास किडनैप कर गाजियाबाद तक गाड़ी को घुमाते रहे, तीन पड़ोसी गिरफ्तार

Posted by - July 15, 2022 0
दिल्ली में रेप का एक दरिंदगी भरा मामला सामने आया है। एक 16 साल की लड़की के साथ उसके ही…

सरकार की बड़ी कार्रवाई- देश विरोधी कंटेंट वाले 35 यूट्यूब चैनल 2 ट्विटर, 2 इंस्टाग्राम, 2 वेबसाइट एक फेसबुक अकाउंट ब्लॉक

Posted by - January 21, 2022 0
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 यूट्यूब चैनल, 2…

पश्चिम बंगाल: हावड़ा में कूड़े में फेंके गए 17 भ्रूण, जांच के आदेश; 30 नर्सिंग होम रडार पर

Posted by - August 17, 2022 0
टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल के हावड़ा के उलुबेरिया में मंगलवार को एक डंपिंग ग्राउंड से कम से कम 17 मानव…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *