सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आरक्षण के बजाय सकारात्मक उपाय जरूरी, केंद्र ने किया बचाव

171 0

सुप्रीम कोर्ट की एक संविधान पीठ ने गुरुवार को पूछा कि क्या आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) की समस्याओं को आरक्षण के बजाय छात्रवृत्ति और शुल्क रियायतें प्रदान करने जैसे सकारात्मक उपायों के माध्यम से संबोधित किया जा सकता है। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित ने कहा कि आर्थिक पिछड़ापन अस्थाई है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट में संविधान के 103वें संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका दाखिल की गई थी। इस संशोधन के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणियों को 10% आरक्षण कोटा प्रदान किया गया था। भारत के मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित ने पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ की अध्यक्षता करते हुए इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि पिछड़ापन एक ऐसी चीज है जो अस्थाई नहीं है, बल्कि कई पीढ़ियों और सदियों से चली आ रही है जबकि आर्थिक पिछड़ापन अस्थाई है।

सीजेआई ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कुछ छात्रों की ओर से पेश अधिवक्ता विभा मखीजा की दलीलों का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने कहा कि आरक्षण प्रदान करने के लिए एक मानदंड के रूप में आर्थिक स्थिति की संवैधानिक रूप से अनुमति है। संविधान के परिवर्तनकारी चरित्र की ओर इशारा करते हुए विभा मखीजा ने कहा कि इसके निर्माताओं ने कभी ऐसी स्थिति की कल्पना नहीं की होगी जहां जाति आरक्षण प्रदान करने का एकमात्र मानदंड हो।

बेंच में जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, एस रवींद्र भट, बेला एम त्रिवेदी और जेबी पारदीवाला भी शामिल थे। संशोधन का बचाव करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से न्यायमूर्ति रविंद्र भट ने कहा, “अनिश्चितता है। आप इसे लचीलापन कहते हैं लेकिन यह अनिश्चित है।” इसके जवाब में तुषार मेहता ने कहा कि सामाजिक पिछड़ेपन को भी संविधान में परिभाषित नहीं किया गया है।

तुषार मेहता ने कहा, “आयोग का गठन कर समस्या का समाधान किया जा सकता है। यह इलाज योग्य है। सरकार कमीशन ला सकती है। यदि कुछ राज्य उस अभ्यास के बिना ईडब्ल्यूएस लागू करते हैं, तो उस कार्यकारी कार्रवाई को चुनौती दी जा सकती है। दिशानिर्देशों की अनुपस्थिति संशोधन के चुनौती का आधार नहीं है।”

तुषार मेहता ने कहा कि 21वीं सदी में देश की प्रगति के दौरान आर्थिक कमजोरी भी अपने आप में सामाजिक प्रतिष्ठा का सूचक बन गई है। इस गणतंत्र का उद्देश्य सभी जातियों और वर्गों के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन के सभी क्षेत्रों में बेहतरी लाना है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी से की बदसलूकी, कॉलर पकड़कर खींचा

Posted by - June 16, 2022 0
कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा समन किए जाने को लेकर जारी…

बिहार डिप्टी CM-BJP चीफ के घर तक पहुंची “अग्निपथ” की आंच- संजय जयसवाल आवास में बंद, लखीसराय में भाजपा दफ्तर भी तहस-नहस

Posted by - June 17, 2022 0
सेना में भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का गुस्सा फिलहाल शांत नहीं हुआ है। पूरे मसले…

‘खत्म नहीं हुआ है अतीक का वंश, अली जिंदा है, बदला लिया जाएगा’, धमकी के बाद प्रयागराज में केस दर्ज

Posted by - May 8, 2023 0
एक सोशल मीडिया पोस्ट में गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या का ‘बदला’ लेने की बात कहने पर प्रयागराज के साइबर…

Delhi- लक्ष्मीनगर इलाके पाकिस्तानी नागरिकता वाले एक आतंकी को किया गिरफ्तार, दिल्ली दहलाने की थी साजिश

Posted by - October 12, 2021 0
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ( Special Cell ) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्पेशल सेल ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *