यूपीः संजय निषाद के बिगड़े बोल, कहा- दशरथ के यंहा नही निषाद के यंहा हुआ था राम का जन्म

580 0

यूपी में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने भगवान राम पर ऐसा बयान दिया है, जिस पर सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

डॉ संजय निषाद ने कहा कि भगवान राम राजा दशरथ के बेटे नहीं थे, उनका जन्म निषाद परिवार में हुआ था। साथ ही उन्होंने BJP से निषादों को आरक्षण देने की मांग भी की।

कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी ने इस बयान को लेकर निषाद पर निशाना साधा है। अंशू ने कहा कि ये तो सिर्फ बीजेपी के एजेंडे का प्रचार कर रहे हैं। ये अब राम पर बोल रहे हैं लेकिन तब चुप थे जब भाजपा ने इलाहाबाद में निषाद लोगों की नाव को ध्वस्त कर दिया था। वह सिर्फ भाजपा के एजेंडे का प्रचार कर रहे हैं और अपने समुदाय और उत्तर प्रदेश के लोगों के वास्तविक मुद्दों से दूर भाग रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान राम पर केवल सनातन हिंदू धर्म के संतों को ही बोलने का अधिकार है।

इस मुद्दे पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि डीएनए के विशेषज्ञ और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत को निषाद पार्टी प्रमुख के इस बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के प्रमुख नेताओं को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए।

बता दें कि भाजपा ने सितंबर में औपचारिक रूप से घोषणा की थी कि वह 2022 का यूपी चुनाव निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी। हालांकि अभी सीट बंटवारे पर कोई समझौते की खबर नहीं आई है।

साल 2017 के विधानसभा चुनावों में, निषाद पार्टी ने यूपी में 72 विधानसभा सीटों पर 5.40 लाख से अधिक वोट हासिल किए थे।

बता दें कि रविवार को डॉ संजय निषाद ने ये भी कहा था कि निषाद समाज के लोग बीजेपी को तब तक वोट नहीं देंगे जब तक आरक्षण पर स्थिति साफ नहीं हो जाती। ये बीजेपी की जिम्मेदारी है कि वह अपने वादे पर खरी उतरे।

उन्होंने ये भी कहा था कि अगर बीजेपी ने वादा पूरा नहीं किया तो गठबंधन खतरे में पड़ सकता है। गौरतलब है कि सुभासपा के चीफ ओपी राजभर पहले ही बीजेपी को झटका दे चुके हैं, ऐसे में संजय निषाद ने भी अगर ऐसा ही किया तो अगला चुनाव बीजेपी को भारी पड़ सकता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बवाल- बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हनुमान जी की प्रतिमा के आगे टू-पीस में रैंप वॉक करती दिखीं महिला पहलवान, गरमाई राजनीति

Posted by - March 6, 2023 0
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आयोजित 13वीं मिस्टर जूनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप पर बवाल खड़ा हो गया है।…

‘हिंदुओं के घर में अगर दो बच्चे हैं तो एक बच्चे को रामनवमी के जुलूस में भेजो’

Posted by - March 13, 2023 0
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.…

जनसंख्या नियंत्रण’ पर कानून बनाने की मांग, SC ने केंद्र को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

Posted by - September 2, 2022 0
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक बार फिर कानून बनाने की मांग की गई है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *