BCCI छोड़ रही अपना दफ्तर, अब को-वर्किंग में काम करेंगे अफसर

161 0

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीमें मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और टेस्ट सीरीज से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक अपनी धाक जमा रही हैं. वहीं दूसरी ओर IPL और WPL जैसे टूर्नामेंट्स से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जोरदार कमाई हो रही है. यानी कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट का जलवा है और यही जलवा और रुतबा BCCI अब अपने दफ्तर में भी देखना चाहती है. यही कारण है कि मुंबई में वानखेडे स्टेडियम के पास मौजूद BCCI अपने हेडक्वार्टर से बाहर निकल रही है.

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बोर्ड अगले सप्ताह अपने मुख्यालय, क्रिकेट सेंटर छोड़ रहा है. इससे पहले कि आप ये सोचें BCCI ने नया ऑफिस कहां बना लिया है, आपको बता दें कि क्रिकेट सेंटर ही BCCI का स्थायी मुख्यालय है और आगे भी रहेगा. बस अगले कुछ 5-6 महीनों के लिए बोर्ड का कारोबार यहां से नहीं चलेगा.

क्रिकेट सेंटर को चमकाने की तैयारी

असल में BCCI अपने 16 साल पुराने इस दफ्तर को और चमकाने जा रही है. इसके तहत BCCI के पास मौजूद 3 फ्लोर में आधुनिक सुविधाओं और डिजाइनिंग के साथ बड़े बदलाव होंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बोर्ड का मानना है कि बोर्ड का दफ्तर भी इसके बढ़ते हुए रुतबे की झलक पेश करता दिखना चाहिए.

BCCI की इस बिल्डिंग का उद्घाटन 2006 में हुआ था और तब से ही बोर्ड का मुख्यालय इसमें है. क्रिकेट सेंटर में 4 फ्लोर हैं, जिसमें 3 BCCI के पास और 1 मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के पास है.

6 महीने बाद होगी वापसी

रिपोर्ट में बताया गया है कि MCA फिलहाल क्रिकेट सेंटर में ही रहेगी. वहीं BCCI को उम्मीद है कि 6 महीने के अंदर ये पूरा काम निपट जाएगा और सितंबर-अक्टूबर तक बोर्ड फिर से क्रिकेट सेंटर में वापसी करेगा. तब तक BCCI का काम-काज मुंबई के ही प्रभादेवी और वर्ली इलाके में को-वर्किंग स्पेस किराये पर लेकर चलता रहेगा. इसके लिए को-वर्किंग के लिए मशहूर WeWork के जरिए भारतीय बोर्ड ने को-वर्किंग स्पेस में कुछ चैम्बर किराये पर लिए हैं और यहीं से बोर्ड के अधिकारी अगले 6 महीनों तक काम-काज चलाएंगे. इस दौरान WPL, IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी और उनका संचालन किया जाएगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

धनबाद में आयोजित राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता का समापन।दिल्ली की टीम बनी विजेता हरियाणा के अंकित और दिल्ली की यूवीका बनी बेस्ट फाईटर

Posted by - March 29, 2022 0
झारखंड कुराश संघ द्वारा क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित सब जुनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप का शानदार आयोजन 27 से 29…

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप छोड़ने की धमकी पर बोले खेल मंत्री-किसी की नहीं सुनेंगे

Posted by - October 20, 2022 0
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की भारत में होने वाले वर्ल्ड कप नहीं खेलने की धमकी पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *