टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले भारतीय टीम ने लिया बड़ा फैसला, चार नेट गेंदबाजों को घर भेजा

408 0

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम ने कथित तौर पर यूएई और ओमान में चल रहे टी 20 वर्ल्‍ड कप 2021 में अपने अभियान की शुरुआत से पहले चार नेट गेंदबाजों को भारत भेज दिया है। कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, वेंकटेश अय्यर और कृष्‍णप्‍पा गौतम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेट गेंदबाज के रूप में रोका गया था, जिन्‍हें अब भारत भेज दिया गया है।

ये चारों खिलाड़ी आगामी सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में हिस्‍सा ले सकेंगे। सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी की शुरूआत 4 नवंबर से होगी। यह जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चाहता है कि क्रिकेटर्स को पर्याप्‍त मैच अभ्‍यास मिले।

बीसीसीआई के वरिष्‍ठ अधिकारी ने अपना नाम सामने नहीं आने की शर्त पर क्रिकेट डॉट कॉम को बताया, ‘हां, टूर्नामेंट शुरू होने के बाद ज्‍यादा नेट सेशन नहीं होंगे। राष्‍ट्रीय चयनकर्ताओं को लगा कि सभी गेंदबाजों को फायदा मिलेगा अगर वो लौटकर अपने राज्‍य के लिए सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में हिस्‍सा लेंगे। उन्‍हें मैच अभ्‍यास की जरूरत है।

‘ वैसे, इन चार खिलाड़‍ियों में से केवल अय्यर और अहमद को आईपीएल के दौरान अपनी टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला। शर्मा और गौतम 2021 आईपीएल चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का हिस्‍सा थे, लेकिन दोनों को मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ अभियान की शुरूआत करेगा भारत

भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरूआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ दुबई में करेगी। बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में कभी भी पाकिस्‍तान से हारा नहीं है। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं और भारतीय टीम ने हर बार मुकाबला जीता है। आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत 2016 वर्ल्‍ड टी20 में हुई थी, जहां भारत ने पाकिस्‍तान को मात दी थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, श्रीलंका की हार से ऑस्ट्रेलिया बाहर

Posted by - November 5, 2022 0
टी20 वर्ल्ड 2022 के 39वें मैच में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल…

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के चार प्लेयर, वापस लिया नाम

Posted by - September 11, 2021 0
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से खेले जाने वाल मैनचेस्टर टेस्ट के विवादित रूप से रद्द होने का असर…

देश में जंग-खेल में फतह: पैरालंपिक के पहले दिन यूक्रेन का दमदार प्रदर्शन, 3 गोल्ड समेत 7 पदक जीते

Posted by - March 5, 2022 0
यूक्रेन के एथलीटों ने शानदार खेल का परिचय देते हुए शनिवार को पैरालंपिक में तीन स्वर्ण पदक सहित कुल सात…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *