कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: लवप्रीत सिंह पर कभी लगा था ‘काला दाग’,अब ब्रॉन्ज जीत बढ़ाया देश का मान

396 0

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टरों का कमाल जारी है. बुधवार को 109 किलो वर्ग मुकाबले में लवप्रीत सिंह ने अपना दमखम दिखाया. लवप्रीत ने 355 किलो उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. पंजाब के रहने वाले लवप्रीत पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं और डेब्यू में ही उन्होंने पदक का खाता खोल दिया.

लवप्रीत सिंह को आज पूरा देश सलाम कर रहा है लेकिन साल 2019 में उन्होंने ऐसा समय देखा था जिसे कोई भी एथलीट झेल नहीं पाता. दरअसल साल 2019 में लवप्रीत विशाखापत्तनम में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में डोपिंग में पकड़े गए थे. इसके बाद लवप्रीत को सस्पेंड कर दिया गया था.

हालांकि साल 2021 में इस खिलाड़ी ने वापसी की. उन्होंने कॉमनवेल्थ सीनियर चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता. उज्बेकिस्तान में हुई इस प्रतियोगिता में लवप्रीत ने 348 किलो वजन उठाकर सिल्वर पदक हासिल किया था. जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियनशिप में लवप्रीत ने स्वर्ण पदक हासिल किया था.

लवप्रीत सिंह ने अब कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना दम दिखा दिया है. उन्होंने स्नैच में 163 किलो वजन उठाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा 192 किलो वजन उठाने में कामयाब रहे. इस तरह इस खिलाड़ी ने 355 किलो वजन उठाकर मेडल जीता.

लवप्रीत सिंह भारतीय नौसेना में कार्यरत हैं. ये खिलाड़ी पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है. महज 24 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. लवप्रीत कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने इवेंट के दौरान सिद्धू मूसेवाला की तरह जश्न मनाते नजर आए.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टीम घोषित ; अजिंक्य रहाणे फिर उपकप्तान, पुजारा-उमेश बाहर

Posted by - June 23, 2023 0
अगले महीने भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जहां टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकबाले खेलेगी। दौरे…

बीसीसीआई अध्यक्ष पद से विदाई तय होने के बाद आई सौरव गांगुली की पहली प्रतिक्रिया

Posted by - October 13, 2022 0
कोलकाता: बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से विदाई तय होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी…

AUS vs AFG: अफगानिस्तान से हारते-हारते बचा ऑस्ट्रेलिया, सेमीफाइनल की उम्मीद जिन्दा

Posted by - November 4, 2022 0
वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने ही घर में टी20 विश्व कप मैच दर मैच चुनौती साबित होता गया है…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *