अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़कर RRR क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल

164 0

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे माने जाने वाले शुभमन गिल का साल 2023 में धमाकेदार फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी रहा। सीरीज में दूसरा टेस्ट खेल रहे गिल ने अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ दिया। पारी की शुरुआत करने आए गिल ने 128 रन बनाकर आउट हुए। यह गिल के टेस्ट करियर का दूसरा और भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 1 छक्का जड़े।

रोहित-राहुल-रैना के क्लब में की एंट्री
अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया की वापसी कराते हुए शुभमन गिल ने स्पेशल RRR क्लब (रोहित, रैना, राहुल) में एंट्री कर ली। गिल रोहित शर्मा, सुरेश रैना और केएल राहुल के बाद एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि वो तीनों फॉर्मेट में एक साल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं जो उन्होंने रोहित, ये आंकड़ा राहुल और रैना से स्पेशल क्लब में भी अलग खड़ा करता है।

साल 2023 में मचा रखा है बल्ले से धमाल
शुभमन गिल के बल्ले ने साल 2023 की शुरुआत से धमाल मचा रखा है। वो इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच शतक जड़ चुके हैं। जिसमें टी20 में एक शतक, वनडे में दोहरा शतक सहित तीन शतक और टेस्ट में एक शतक शामिल है। किसी भी फॉर्मेट में उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। टीम इंडिया के लिए जब, जहां और जैसे उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है वो उस मौके का पूरा फायदा उठाकर अपनी अमिट छाप छोड़ने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और इस कोशिश में पूरी तरह सफल भी हुए हैं।

साल 2023 में एक हजारी बनने के करीब

साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुभमन गिल एक हजार रन पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने इस साल 2 टेस्ट में 154, 6 वनडे में 567 और 6 टी20 में 202 रन सहित 14 मैच की 16 पारियों में कुल 928 रन बना चुके हैं। जिसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। साल 2023 में एक हजारी बनने से अब वो केवल 62 रन दूर हैं। इस आंकड़े को गिल अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में छू सकते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

न्यूजीलैंड को पटखनी देकर पाकिस्तान 13 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में

Posted by - November 9, 2022 0
सिडनी: शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी और इसके बाद बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड…

बीसीसीआई के बाद आईसीसी में भी चलेगी ‘दादागिरी’, सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Posted by - November 17, 2021 0
दुबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।…

महिला पहलवान को लेकर बृजभूषण के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, अटकलों का बाजार गर्म

Posted by - June 9, 2023 0
भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की चल…

अब आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे एबी डिविलियर्स, अंतरराष्ट्रीय के बाद फ्रैंचाइजी क्रिकेट से लिया संन्यास

Posted by - November 19, 2021 0
मिस्टर 360 डिग्री यानी एबी डिविलियर्स अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *