दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने लिया क्रिकेट से संन्यास

395 0

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। ‘स्टेन गन’ के नाम से मशहूर गेंदबाज ने साल 2019 में टेस्ट को अलविदा कहा कहा था।

वहीं, अब सीमित ओवर में यानी वनडे और टी20 में भी ‘स्टेन गन’ नहीं चलेगी। उन्होंने आधाकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। 38 वर्षीय स्टेन ने  अपने 17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में कई सालों तक नंबर वन टेस्ट गेंदबाज का ताज अपने सिर पर रखा। उन्होंने कई बार दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से खौफजदा किया।

‘यह जीत, हार, खुशी, भाईचारे के 20 साल’

स्टेन ने अपने बयान में कहा, ‘आज मैं औपचारिक रूप से उस खेल से संन्यास लेता हूं जिससे मैं सबसे अधिक प्यार करता हूं। सभी को धन्यवाद, परिवार से लेकर टीम के साथियों, पत्रकारों से लेकर प्रशंसकों तक, यह एक साथ शानदार सफर रहा।’ स्टेन ने संन्यास लेने की घोषणा करने वाले अपने पत्र में अमेरिका के रॉक बैंड ‘काउंटिंग क्रोज’ के गाने का जिक्र करते हुए अपनी भावनाओं को उजागर किया। इस तेज गेंदबाज ने लिखा, ‘यह ट्रेनिंग, मैच, यात्रा, जीत, हार, उपलब्धियों, थकान, खुशी और भाईचारे के 20 साल रहे। बताने के लिए काफी यादगार पल हैं। कई लोगों को धन्यवाद देना है। इसलिए इसे मैं विशेषज्ञों पर छोड़ देता हूं, मेरा पसंदीदा बैंड, काउंटिंग क्रोज।’

ऐसा रहा डेल स्टेन का अंतरराष्ट्रीय करियर

डेल स्टेन ने दिसंबर 2004 में टेस्ट क्रिकेट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया। उन्होंने चोटों से कई बार जूझने के बाद 93 टेस्ट मैच खेले और 493 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। स्‍टेन इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने 9 टेस्‍ट खेलने वाले देशों के विरुद्ध एक पारी में 5 विकेट चटकाए। वहीं, स्टेन ने 125 वनडे में 196 विकेट और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 64 विकेट झटके। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2020 में खेला था, जो एक टी20 मुकाबला था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Tokyo Paralympics: झाझरिया और कथूनिया को रजत, सुंदर सिंह ने जीता कांस्य

Posted by - August 30, 2021 0
टोक्यो: स्टार पैरा-एथलीट और दो बार के स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया पैरालंपिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में सोमवार…

झारखंड राज्य कुराश चैम्पियनशिप में धनबाद बना चैम्पियन, 23 स्वर्ण,11 रजत , 11 कांस्य पदक जीता, आदित्य राज, धनबाद की पलक बनी बेस्ट फाईटर 

Posted by - November 22, 2021 0
धनबाद। गिरीडीह के सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल मे 20-21 नवंबर को दो दिवसीय झारखंड स्टेट कुराश चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन…

गैरी कर्स्टन को फिर हेड कोच बनाना चाहता है BCCI, भारत को 2011 में जिताया था वर्ल्ड कप

Posted by - June 20, 2023 0
बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेट को लगातार बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है। बोर्ड ने कुछ समय पहले…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *