अमेरिकी टीम के डॉक्टर ने किया था 500 से ज्यादा खिलाड़ियों का यौन शोषण, दिया जाएगा 3000 करोड़ का मुआवजा

532 0

उम्रकैद की सजा काट रहा अमेरिकी जिमनास्टिक्स टीम का पूर्व डॉक्टर लैरी नासार (Larry Nassar) 500 से ज्यादा खिलाड़ियों के यौन शोषण का दोषी पाया गया था। अब इस मामले में यौन पीड़ितों को 380 मिलियन डॉलर (करीब 3000 करोड़ रुपए) का मुआवजा दिया जाएगा।

पीड़ितों की ओर से 425 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 3300 करोड़ रुपए) की मांग की गई थी। अब 380 मिलियन डॉलर के समझौते के बाद यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (यूएसए) जिमनास्टिक्स और यौन शोषण की शिकार सैकड़ों पीड़ितों के बीच चल रही कानूनी लड़ाई खत्म हो गई।

यह खेल के काले अध्याय के इतिहास में सबसे बड़े बाल यौन उत्पीड़न मामलों में से एक था। यह समझौता यौन शोषण के मामले में अब तक का सबसे बड़ा सेटलमेंट है। इस राशि से 500 से अधिक यौन पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा, जिसमें 4 बार की ओलंपिक चैंपियन सिमोन बाइल्स के अलावा मैकायला मारोनी और एली रईसमैन जैसी ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी भी शामिल हैं।

समझौता वार्ता में शामिल अधिवक्ता राशेल डेनहोलैंडर ने कहा, ‘कोई भी राशि कभी भी उस क्षति की भरपाई नहीं कर पाएगी, जो इन महिलाओं को हुई है और जो इन महिलाओं ने सहा है, लेकिन बातचीत समाप्त होनी चाहिए, क्योंकि इन महिलाओं को मदद की जरूरत है और उन्हें अभी इस मदद की जरूरत है।’

उन्होंने कहा कि लैरी नासार का शिकार कई लड़कियां और महिलाएं चिंता, अवसाद और पोस्ट ट्रॉमैटिक तनाव समेत कई सारे मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से जूझ रही हैं। यौन शोषण होने के बाद कुछ ने तो आत्महत्या की भी कोशिश की थी। जिसे चिकित्सीय आड़ में नासार ने दबा दिया।

डेनहोलैंडर ने कहा, ‘यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मुआवजा राशि पीड़ितों में किस तरह बांटी जाएगी। मतलब यौन पीड़ित को कितना-कितना पैसा मिलेगा, क्योंकि एक स्वतंत्र मध्यस्थ कई कारकों पर विचार करेगा, जैसे किसी का कितने समय तक यौन उत्पीड़न हुआ या उस पर हुए अत्याचार की गंभीरता कितनी थी।’

समझौते पर इंडियानापोलिस स्थित संघीय बैंगक्रप्सी कोर्ट के जज रॉबिन एल. मोबर्ली ने सोमवार यानी 13 दिसंबर 2021 को मंजूरी दी। यूएसए जिम्नास्टिक और यूएसओपीसी (यूनाइटेड स्टेट ओलिंपक एंड पैरालंपिक कमेटी) अधिकारियों ने इसकी सराहना की है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने दिलाया देश को गोल्ड, अब बैडमिंटन में मेन्स डबल्स पर निगाहें

Posted by - August 8, 2022 0
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भारतीय शटलरों ने शानदार प्रदर्शन किया। वुमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु ने औप…

धरने पर बैठे पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, आगे की सुनवाई से किया मना

Posted by - May 4, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट की ओर से धरने पर बैठी महिला पहलवानों को तगड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को…

क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव का हुआ समापन ,मेजर ध्यानचंद सर्वोउत्कृष्ठ खिलाड़ी अवार्ड की विजेता बनी पलक परमा

Posted by - September 19, 2021 0
क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव 2021 का समापन समारोह का आयोजन राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के कलावती सभागार में किया गया।…

भूली के विशाल कुमार पंडित को राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, बढ़ाया झारखंड का मान

Posted by - June 12, 2023 0
भूली। 38 वें  राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो देहरादून उत्तराखंड में 8 से 11 जून 2023 को आयोजित की गई थी,…

दिल्ली से हरिद्वार के लिए निकले पहलवान, शाम 6 बजे गंगा में बहाएंगे मेडल; इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

Posted by - May 30, 2023 0
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन अभी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *