भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों का जलवा, लगातार दूसरी जीत से क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

658 0

अदिति भट और तस्नीम मीर की एकल मैचों में जीत की बदौलत भारतीय बैडमिंटन टीम (Indian Women Badminton Team) ने स्कॉटलैंड को 4-1 से हराकर उबेर कप (Uber Cup) के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. भारत दो मैचों में दो जीत के साथ ग्रुप बी में अभी दूसरे स्थान पर चल रहा है. भारत ने रविवार को स्पेन को 3-2 से शिकस्त दी थी जब शीर्ष खिलाड़ी सायना नेहवाल को ग्रोइन में चोट के कारण मैच को बीच में छोड़ने को बाध्य होना पड़ा था. भारत के लिए सबसे पहले कोर्ट पर मालविका बंसोड़ उतरी जिन्हें क्रिस्टी गिलमोर के खिलाफ 13-21 9-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. अदिति ने हालांकि रेचल सुगडेन को 21-14 21-8 से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

तनीषा क्रिस्टो और रितुपर्णा पांडा की युगल जोड़ी ने इसके बाद जूली मैकपर्सन और कायरा टोरेंस को 21-11 21-8 से हराकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई. तस्नीम ने लॉरेन मिडलटन को एकतरफा मुकाबले में 21-15 21-6 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की. अंतिम युगल मुकाबले में ट्रीसा जॉली और राष्ट्रीय मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने गिलमोर और एलिनोर ओडोनेल को कड़े मुकाबले में 55 मिनट में 21-8 19-21 21-10 से हराकर टीम को 4-1 से जीत दिलाई. भारतीय टीम बुधवार को थाईलैंड की मजबूत टीम से भिड़ेगी. भारत ने दो बार (2014 नयी दिल्ली और 2016 कुनशान) इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

भारत का अगला मुकाबला थाईलैंड से

इस टूर्नामेंट में भारत पीवी सिंधु के बिना खेल रहा है. वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में उसकी तरफ से सायना नेहवाल एकल और अश्विनी पोनप्पा डबल्स में नहीं खेलीं. इस मुकाबले में भारत ने अपने युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया और वे इस पर खरी उतरीं.  क्वार्टर फाइनल में भारत के साथ ही थाईलैंड ने आगे का टिकट कटाया है. इनके अलावा जापान, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, चीनी ताइपे, चीन और डेनमार्क भी अंतिम-8 में पहुंचे हैं. भारत को अपने अगले मुकाबले में थाईलैंड का सामना करना है. यह मैच काफी टक्कर का रहेगा. थाईलैंड टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता वाला देश है जबकि भारत पांचवें पायदान पर है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

BCCI का बड़ा फैसला, महिला क्रिकेटरों को मिलेगी विराट-रोहित के बराबर मैच फीस

Posted by - October 27, 2022 0
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने ऐतिहासिक ऐलान करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस पुरुष…

धरने पर बैठे पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, आगे की सुनवाई से किया मना

Posted by - May 4, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट की ओर से धरने पर बैठी महिला पहलवानों को तगड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को…

Archery World Cup: भारतीय कंपाउंड टीम ने जीता गोल्ड मेडल, फ्रांस को हरा लगातार दूसरी बार बने चैम्पियन

Posted by - May 21, 2022 0
अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी की भारतीय कंपाउंड टीम ने शनिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप 2022 चरण…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *