नए वैरिएंट की वजह से महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2021 रद्द

457 0

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2021 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से आईसीसी ने यह फैसला लिया है।

शनिवार को एक सदस्य मिला था कोरोना संक्रमित
27 नवंबर यानी शनिवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम का एक सहायक सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद शनिवार को श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला क्वालिफायर मैच नहीं हो सका था। अब विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने वाली टीम रैंकिंग के आधार पर चुनी जाएगी।

2022 में न्यूजीलैंड में होना है विश्व कप
क्वालिफायर राउंड में फिलहाल लीग स्टेज के मैच खेले जा रहे थे। इससे 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए तीन टीमों का फैसला होना था। साथ ही आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अगले साइकिल के लिए दो नई टीमों पर भी फैसला लिया जाना चाहिए था।

टूर्नामेंट रद्द करने पर हो रही निराशा
आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने टूर्नामेंट रद्द करते हुए कहा कि हमें यह कहते हुए निराशा है कि कई देशों के अफ्रीकी देशों में यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद टूर्नामेंट रद्द करना पड़ रहा है। यह फैसला बहुत कम समय के नोटिस पर लिया गया है और नए वैरिएंट से टीमों पर भी खतरा है। अब टीमों को वापस लौटने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।

टीमों को जिम्बाब्वे से बाहर निकाला जाएगा
क्रिस ने कहा- हमने कई तरह के ऑप्शन पर भी ध्यान दिया, लेकिन इवेंट को पूरा करने में नाकाम रहे। हम सभी टीमों को जिम्बाब्वे से बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें रैंकिंग के आधार पर 2022 महिला विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। वहीं, श्रीलंका और आयरलैंड अगले साइकिल के लिए आईसीसी इवेंट से जुड़ेंगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- मेरा शरीर कमजोर हो रहा है, बेटे को लेकर भी जताई चिंता

Posted by - January 19, 2022 0
भारतीय महिला टेनिस को ऊंचाइयों पर ले जाने वालीं सानिया मिर्जा ने बुधवार यानी 19 जनवरी 2022 को अपने संन्यास…

सुपर-4 के मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर; यह ऑलराउंडर लेगा जगह

Posted by - September 2, 2022 0
एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत का मुकाबला 4 सितंबर को पाकिस्तान से हो सकता है। हालांकि, इससे पहले…

Tokyo Paralympics : भारत की भाविना पटेल ने रचा इतिहास, चाइना को हराकर टेबल टेनिस के फाइनल में बनाई जगह 

Posted by - August 28, 2021 0
खेल : Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत की भाविना पटेल टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंच गई…

बाइक दुर्घटना में बाल बाल बचे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न, अस्पताल ले जाया गया

Posted by - November 29, 2021 0
ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न का रविवार को एक बाइक दुर्घटना के चपेट में आ गए. इस एक्सीडेंट में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *