सुपर-4 के मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर; यह ऑलराउंडर लेगा जगह

261 0

एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत का मुकाबला 4 सितंबर को पाकिस्तान से हो सकता है। हालांकि, इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। उसके स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि बीसीसीआई की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रविंद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को नामित किया है। रविंद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनके प्रतिस्थापन, अक्षर पटेल को पहले टीम में स्टैंडबाय में से एक के रूप में नामित किया गया था। अक्षर पटेल जल्द ही दुबई में टीम में शामिल होंगे।

एशिया कप 2022 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

एशिया कप 2022 में क्या है टीमों की स्थिति, यहां देखें पॉइंट्स टेबल

रविंद्र जडेजा ने 29 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 35 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे। हालांकि, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाया था। बल्लेबाजी का उन्हें मौका नहीं मिला था।

रविंद्र जडेजा ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में एशिया कप का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। रविंद्र जडेजा ने एशिया कप में अब तक 23 विकेट लिए हैं। वह एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 22 विकेट लेने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को पछाड़ा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बीसीसीआई अध्यक्ष पद से विदाई तय होने के बाद आई सौरव गांगुली की पहली प्रतिक्रिया

Posted by - October 13, 2022 0
कोलकाता: बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से विदाई तय होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी…

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में धनबाद के चयनित दो खिलाड़ी कटक रवाना

Posted by - November 25, 2022 0
धनबाद: द ट्रेडिशनल शोतोकान कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा ओड़िसा कटक स्थित जवाहरलाल नेहरू इऺडोर स्टेडियम में 26…

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे नई पारी की शुरुआत, ट्वीट ने मचाई हलचल

Posted by - June 1, 2022 0
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 30 साल पूरे…

हॉकी टीम के अनुभवी स्ट्राइकर एसवी सुनील ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से लिया संन्यास, दो दिन में तीन खिलाड़ियों का संन्यास

Posted by - October 1, 2021 0
भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी स्ट्राइकर एसवी सुनील ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया। इसके साथ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *