हॉकी टीम के अनुभवी स्ट्राइकर एसवी सुनील ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से लिया संन्यास, दो दिन में तीन खिलाड़ियों का संन्यास

377 0

भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी स्ट्राइकर एसवी सुनील ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया। इसके साथ ही 14 वर्ष के उनके सुनहरे करियर पर भी विराम लग गया। इससे एक दिन पहले ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह और डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा ने संन्यास की घोषणा की थी।

रूपिंदर और लाकड़ा तोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे। कर्नाटक के 32 वर्ष के सुनील तोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। सुनील ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त करने की कवायद में उन्होंने यह फैसला लिया है।

सुनील ने 264 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 72 गोल किए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘ब्रेक लेने का समय है। भारत के लिए खेलते हुए 14 साल से ज्यादा हो गए। अगले सप्ताह से शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर के लिए उपलब्ध नहीं हूं। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि इन खिलाड़ियों को बता दिया गया था कि अगले सप्ताह से बेंगलुरू में शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर में उन्हें जगह नहीं मिलेगी।

रुपिंदर के बाद लाकड़ा ने लिया संन्यास, तोक्यो ओलिंपिक में दिलाया था भारत को ब्रॉन्ज मेडल
सुनील ने कहा, ‘यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन उतना कठिन भी नहीं था, चूंकि मैं तोक्यो ओलिंपिक के लिए टीम में जगह नहीं पा सका था, इससे एक खिलाड़ी के तौर पर 11 खिलाड़ियों के प्रारूप में मेरे भविष्य पर भी सवाल उठ गए थे। पेरिस ओलंपिक में तीन ही साल बचे हैं और मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरे लिए यह जरूरी है कि युवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करूं और भविष्य के लिए विजयी टीम बनाने में मदद करूं।’

कुर्ग के रहने वाले इस अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी ने 2007 में एशिया कप में अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। दो बार ओलिंपिक खेल चुके सुनील भारत की फॉरवर्ड पंक्ति का अहम हिस्सा रहे। वह 2011 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण और 2012 में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

सुनील ने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों और 2018 में जकार्ता में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता। वह 2015 एफआईएच विश्व लीग फाइनल में कांस्य जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे और 2017 में भुवनेश्वर में इसी टूर्नामेंट में कांस्य जीतने वाली टीम में भी थे। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोबम ने सुनील को बधाई देते हुए कहा, ‘एसवी सुनील युवा हॉकी खिलाड़ियों की पूरी पीढी के प्रेरणास्रोत हैं। खेल के लिए उनका समर्पण और अनुशासन अतुलनीय है । उन्होंने भारत के लिये यादगार प्रदर्शन किया है।’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ब्रिटेन, कनाडा के बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्‍कार को चीन ने तमाशा कहकर किया खारिज

Posted by - December 10, 2021 0
बीजिंग: चीन ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022 के राजनयिक बहिष्कार में अमेरिका का साथ देने के कनाडा और ब्रिटेन…

दिल्ली से हरिद्वार के लिए निकले पहलवान, शाम 6 बजे गंगा में बहाएंगे मेडल; इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

Posted by - May 30, 2023 0
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन अभी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,…

बोली लगवाते-लगवाते बीच मंच पर गिरे ह्यूज एडमीड्स, बीच में ही रुकी आईपीएल नीलामी

Posted by - February 12, 2022 0
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मेगा ऑक्शन बीच में ही रुक गया है। ऑक्शनियर ह्यूज एडमीड्स बीच मंच पर ही…

स्पेस में लॉन्च हुई आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी, 1.2 लाख फीट से दिखा कुछ ऐसा नजारा

Posted by - June 27, 2023 0
एक तरफ जहां भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए जिम्‍बाब्‍वे में चल रहा क्‍वालीफायर राउंड रोमांचक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *