नए वैरिएंट की वजह से महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2021 रद्द

455 0

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2021 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से आईसीसी ने यह फैसला लिया है।

शनिवार को एक सदस्य मिला था कोरोना संक्रमित
27 नवंबर यानी शनिवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम का एक सहायक सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद शनिवार को श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला क्वालिफायर मैच नहीं हो सका था। अब विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने वाली टीम रैंकिंग के आधार पर चुनी जाएगी।

2022 में न्यूजीलैंड में होना है विश्व कप
क्वालिफायर राउंड में फिलहाल लीग स्टेज के मैच खेले जा रहे थे। इससे 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए तीन टीमों का फैसला होना था। साथ ही आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अगले साइकिल के लिए दो नई टीमों पर भी फैसला लिया जाना चाहिए था।

टूर्नामेंट रद्द करने पर हो रही निराशा
आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने टूर्नामेंट रद्द करते हुए कहा कि हमें यह कहते हुए निराशा है कि कई देशों के अफ्रीकी देशों में यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद टूर्नामेंट रद्द करना पड़ रहा है। यह फैसला बहुत कम समय के नोटिस पर लिया गया है और नए वैरिएंट से टीमों पर भी खतरा है। अब टीमों को वापस लौटने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।

टीमों को जिम्बाब्वे से बाहर निकाला जाएगा
क्रिस ने कहा- हमने कई तरह के ऑप्शन पर भी ध्यान दिया, लेकिन इवेंट को पूरा करने में नाकाम रहे। हम सभी टीमों को जिम्बाब्वे से बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें रैंकिंग के आधार पर 2022 महिला विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। वहीं, श्रीलंका और आयरलैंड अगले साइकिल के लिए आईसीसी इवेंट से जुड़ेंगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

INDvENG: रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट, सीरीज के परिणाम के लिए भविष्य में मैच के आयोजन पर बनी बात

Posted by - September 10, 2021 0
मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनेचेस्टर में शुक्रवार से खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट को कोरोना संकट की वजह…

IND vs SL: बेंगलुरू में टीम इंडिया ने किया श्रीलंका का सफाया, 238 रन से जीतकर टेस्ट के साथ सीरीज पर कब्जा

Posted by - March 14, 2022 0
वनडे, टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा की कप्तानी (Rohit Sharma Captaincy) का शानदार आगाज हुआ है.…

विराट कोहली और गौतम गंभीर में फिर हुई लड़ाई, खिलाड़ियों ने किया बीच-बचाव

Posted by - May 2, 2023 0
विराट कोहली और गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट को दो शानदार सितारे हैं, लेकिन इनके बीच नोंक-झोंक की खबरें हमेशा तूल…

राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल तथा रग्बी प्रदर्शनी मैच का होगा आयोजन

Posted by - August 27, 2021 0
आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर धनबाद जिला ओलिंपिक संघ द्वारा वॉलीबॉल तथा रग्बी प्रतियोगिता का…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *