IND vs SL: बेंगलुरू में टीम इंडिया ने किया श्रीलंका का सफाया, 238 रन से जीतकर टेस्ट के साथ सीरीज पर कब्जा

592 0

वनडे, टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा की कप्तानी (Rohit Sharma Captaincy) का शानदार आगाज हुआ है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली ही टेस्ट सीरीज में श्रीलंका (India Clean Sweep Sri Lanka) का सफाया कर दिया. बेंगलुरू टेस्ट (Bengaluru Test) के तीसरे दिन भारत ने श्रीलंका को 238 रनों के भारी-भरकम अंतर से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (107) ने एक बेहतरीन शतक जमाया, लेकिन 447 का लक्ष्य हासिल करना इस टीम के लिए कभी भी संभव नहीं था. जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंकाई कप्तान समेत पूरी टीम के संघर्ष को तोड़ते हुए दूसरी पारी में सिर्फ 208 रनों पर समेट दिया और सीरीज अपने नाम की. भारत ने 28 साल बाद श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है.

भारत ने मैच के दूसरे दिन ही श्रींलका को मुकाबले से बाहर कर दिया था. पहले तो श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 109 रनों पर समेट कर 144 रन की बढ़त ली. फिर ऋषभ पंत के रिकॉर्ड सबसे तेज (भारतीय) अर्धशतक और श्रेयस अय्यर के इस मैच में दूसरे अर्धशतक के दम पर भारत ने 303 के स्कोर पर पारी घोषित की और श्रीलंका को 447 रन का बड़ा लक्ष्य दिया. इसके जवाब श्रीलंका ने दमदार संघर्ष दिखाया, लेकिन वह फिर भी इतने बड़े लक्ष्य के सामने नाकाफी था.

तीसरे दिन श्रीलंका की दमदार शुरुआत

सोमवार 14 मार्च को मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पारी एक विकेट पर 28 रन के स्कोर से आगे बढ़ाई और सबकी उम्मीद से अलग करुणारत्ने ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर आक्रामक शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने पहले सेशन में भारत को पहले सवा घंटे तक विकेट के लिए तरसाया. इस दौरान मेंडिस ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. मेंडिस और करुणारत्ने के बीच 97 रन की साझेदारी हुई. फिर मेंडिस ने एक बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन अश्विन की गेंद को चूक गए और ऋषभ पंत ने तेजी से स्टंपिंग को अंजाम दे दिया. देखते ही देखते एंजेलो मैथ्यूज और धनंजया डिसिल्वा भी पवेलियन लौट गए. मैथ्यूज को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया, जबकि डिसिल्वा को अश्विन ने अपना शिकार बनाया.

करुणारत्ने का बेहतरीन शतक

हालांकिं, दूसरी ओर से श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने संघर्ष करते रहे और पहले अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर दूसरे सेशन में करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक जमाया. करुणारत्ने की पारी की मदद से श्रीलंका ने सीरीज में पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया. दूसरी तरह निरोशन डिकवेला और चरित असालंका ने कुछ देर क्रीज पर टिककर कप्तान की मदद की, लेकिन दोनों को अक्षर पटेल ने आउट कर हार तय कर दी.

अश्विन-बुमराह का जबरदस्त प्रदर्शन

एक बार जसप्रीत बुमराह ने करुणारत्ने को बोल्ड किया, तो फिर अगले 3 ओवर में बचे हुए तीन विकेट भी गिर गए. करुणारत्ने ने 174 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 15 चौके जमाए. इसके बाद बुमराह ने अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे सुरंगा लकमल को बोल्ड कर दिया, जबकि अश्विन ने लसिथ एंबुलडेनिया और आखिर में विश्वा फर्नांडो को शमी के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को आसान जीत दिलाई. भारत के लिए दूसरी पारी में अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, जबकि बुमराह ने भी 3 विकेट हासिल किए. अक्षर को दो और जडेजा को 1 विकेट मिला. बुमराह ने मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए. वहीं दोनों पारियों में बेहतरीन अर्धशतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच और ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के चार प्लेयर, वापस लिया नाम

Posted by - September 11, 2021 0
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से खेले जाने वाल मैनचेस्टर टेस्ट के विवादित रूप से रद्द होने का असर…

बालिका विद्या मंदिर झरिया ने अंतर स्‍कूल अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता

Posted by - April 25, 2022 0
बालिका विद्यामंदिर झरिया ने अंतर स्‍कूल अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। सोमवार को सीसीडब्‍ल्‍यूओ मैदान में…

भारत और पाकिस्तान में 7 अक्टूबर को होगा महामुकाबला, बांग्लादेश में 4 साल बाद होंगे महिलाओं के मैच

Posted by - September 21, 2022 0
बांग्लादेश में चार साल बाद महिला क्रिकेट मुकाबलों की वापसी होने वाली है। इसकी शुरुआत महिला एशिया कप 2022 से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *