U19 Asia Cup 2021: श्रीलंका को मात देकर भारत बना अंडर-19 एशिया कप चैंपियन

636 0

दुबई: यश धुल की कप्तानी वाली भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। बारिश से प्रभावित फाइनल मुकाबले में 9 विकेट के अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने जीत के लिए मिले 38 ओवर में 102 रन के लक्ष्य को 63 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टीम इंडिया की विजयी लक्ष्य तक अंगकृष रघुवंशी ने अर्धशतक और उपकप्तान शेख राशिद(31) ने पहुंचाया।

9 विकेट खोकर 106 रन बना सका श्रीलंका
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सस्ते में 7 विकेट गंवाने के बाद बारिश की वजह से खेल को रोक देना पड़ा।दोबारा खेल शुरू हुआ तो मैच को 38-38 ओवर का कर दिया गया। ऐसे में 38 ओवर में श्रीलंकाई टीम 9 विकेट खोकर 106 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। विकी ओस्टवाल ने भारत के लिए सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं कुशाल तांबे ने 2, राजवर्धन हंगारगेकर ने, रवि कुमार और राज बावा ने 1-1 सफलता हासिल की।

जीत के लिए मिला 38 ओवर में 102 रन का लक्ष्य
ऐसे में भारतीय टीम को जीत के लिए पहले 38 ओवर में 99 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन बाद में इसे 102 रन कर दिया गया। भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें ओवर की पहली गेंद पर हरनूर सिंह के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और उपकप्तान शेख राशिद ने 56 और 31 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को महज 21.3 ओवर में जीत दिला दी।

रघुवंशी और राशिद की जोड़ी ने दिलाई जीत
श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने असहाय नजर आए और कोई भी गेंदबाज अपनी टीम को जीत का मौका नहीं दिला सका। रघुवंशी ने 67 गेंद में 56 और शेख राशिद ने 49 गेंद में 31 रन की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 96 रन की नाबाद साझेदारी हुई

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दादा सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, जानिए अब कैसा है उनका हाल

Posted by - December 31, 2021 0
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी…

पहले टी20 के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दिया आराम

Posted by - November 18, 2021 0
कराची: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को मीरपुर में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए अनुभवी स्पिनर…

पहलवानों के समर्थन में आई कपिल देव की 1983 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम, कहा – जल्दबाजी में न करें कोई फैसला

Posted by - June 2, 2023 0
भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *