भारत में ही होगा IPL के 15वें सीजन का आयोजन, दर्शकों की रहेगी नो एंट्री

269 0

IPL 15 पर  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैसला किया है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही किया जाएगा और इसके मुकाबले मुंबई में ही खेले जाएंगे. हालांकि, एक बार फिर दर्शकों को घर में बैठकर ही मैच देखने पड़ेंगे. समाचार एजेंसी ANI ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि बोर्ड इस सीजन का आयोजन भारत में कराने के लिए ही प्रतिबद्ध है. शनिवार 22 जनवरी को बोर्ड और सभी फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच बैठक हुई, जिसमें बोर्ड ने अपनी पसंद के बारे में बताया. हालांकि, अगर स्थिति बिगड़ती है, तो संयुक्त अरब अमीरात और साउथ अफ्रीका को भी विकल्प के तौर पर रखा जा रहा है.

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट में बताया गया है कि टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन मुंबई के तीन स्टेडियमों- वानखेड़े, डीवाई पाटिल (नवी मुंबई) और ब्रेबॉर्न स्टेडियम (CCI) में किया जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड सूत्रों ने बताया है कि अगर जरूरत पड़ी तो कुछ मैचों का आयोजन पुणे में भी किया जा सकता है. पिछले साल BCCI ने आईपीएल का आयोजन भारत में ही किया था. लेकिन तब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण बायो-बबल में मामले आने लगे थे और इसे 29 मैचों के बाद ही रोकना पड़ा था. फिर सितंबर-अक्टूबर में इसे यूएई में पूरा किया गया था.

एक हफ्ते पहले होगी शुरुआत?

वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत की तारीख में भी बदलाव का प्रस्ताव दिया गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को बताया है कि वह 27 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है. इससे पहले 2 अप्रैल से 15वें सीजन का आगाज करने की योजना थी. ऐसे में इसके मई के पहले सप्ताह में खत्म होने की उम्मीद है. हालांकि, इन सभी मुद्दों पर अंतिम फैसला बोर्ड की 20 फरवरी को होने वाली बैठक में किया जाएगा.

नीलामी की तारीख में नहीं बदलाव

वहीं बड़ी नीलामी की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने फ्रेंचाइजी मालिकों को बता दिया है कि मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को ही होगी और हमेशा की तरह इस बार भी बेंगलुरू में ही खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. लीग में इस बार 1214 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर किया है, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

IPL 2023 का खिताब जीतने के बाद एमएस धोनी ने संन्‍यास को लेकर किया बड़ा ऐलान

Posted by - May 30, 2023 0
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इतिहास रच दिया…

AUS vs AFG: अफगानिस्तान से हारते-हारते बचा ऑस्ट्रेलिया, सेमीफाइनल की उम्मीद जिन्दा

Posted by - November 4, 2022 0
वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने ही घर में टी20 विश्व कप मैच दर मैच चुनौती साबित होता गया है…

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने लिया क्रिकेट से संन्यास

Posted by - August 31, 2021 0
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *