दिल्ली में हटा वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों से ऑड-ईवन भी हुआ खत्म, जानिए और किन प्रतिबंधों में दी गई छूट

447 0

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार आ रही गिरावट के बीच राजधानीवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली बीते तीन हफ्ते से लगे वीकेंड कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया गया है। यही नहीं इसके साथ ही बाजारो में ऑड-ईवन को खत्म कर दिया है। ये महत्वपूर्ण फैसला दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकारण की गुरुवार को हुई बैठक के बाद लिया गया है। कोरोना के मौजूदा हालातों को लेकर डीडीएमए ने गुरुवार को अहम बैठक की। इस बैठक में टेस्टिंग के साथ वैक्सीनेशन पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए कई प्रतिबंधों को खत्म करने पर भी सहमति बनी। हालांकि इस बीच कुछ प्रतिबंधों को जारी रखने पर भी निर्णय लिया गया है।

इन प्रतिबंधों को हटाया गया

डीडीएमए की बैठक में गुरुवार को सबसे बड़ा जो निर्णय लिया गया। इसमें वीकेंड कर्फ्यू शामिल है। बैठक में राजधानी में लगाए जा रहे 55 घंटे के वीकेंड कर्फ्यू को हटाने पर सहमति बनी है।
– बाजारों में ऑड-ईवन को खत्म करने का फैसला लिया गया है, अब बाजारों में सभी दुकानें पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगी
– शादी समारोह पर भी पाबंदी कम की गई है
– अब शादी समारोह में अधिकतम 200 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति दी गई है
– समारोह स्थल पर अधिकतम 200 या क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे
– रेस्टोरेंट, बार और सिनेमा हॉल भी खुलेंगे
– बार, रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता की ही अनुमति होगी

ये प्रतिबंध रहेंगे जारी

डीडीएम की बैठक में जहां कुछ प्रतिबंधों को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, वहीं कुछ पाबंदियां ऐसी भी हैं जिन्हें जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

– नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, इसके रात 10 से सुबह 6 बजे तक आवश्यक कार्यों के अलावा आवाजाही पर रोक रहेगी
– एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स बंद रखने का फैसला
– स्कूल और एजुकेशन संस्थानों को फिलहाल बंद रखा जाएगा
– सरकारी और निजी दफ्तरों में सिर्फ 50 कर्मचारियों को ही इजाजत दी गई है। फिलहाल 100 फीसदी क्षमता पर रोक जारी रहेगी।
8 हजार से कम आ रहे केस

राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते कुछ दिनों से 8 हजार से कम केस दर्ज किए जा रहे हैं। 26 जनवरी को दिल्ली में 7498 नए केस दर्ज किए गए थे। इससे पहले 25 जनवरी को 6028, 24 जनवरी को 5760, 23 जनवरी को 9197 मामले रिपोर्ट किए गए थे। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर 10.59 फीसदी पर पहुंच गई है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दोस्त की बेटी के साथ रेप करने वाला दिल्ली का अफसर सस्पेंड, गिरफ्तारी न होने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल”

Posted by - August 21, 2023 0
राजधानी दिल्ली में महिला एंव विकास मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर की घिनौनी करतूत के बाद केजरीवाल सरकार ने बड़ा एक्शन…

हिजाब विवाद- कर्नाटक में तीन दिन बंद रहेंगे सभी हाई स्कूल और कॉलेज, हाई कोर्ट में कल फिर सुनवाई

Posted by - February 8, 2022 0
कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर मंगलवार को हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए टाल दी…

गुरुग्रामः नमाज से पहले सेक्टर 12 ए की साइट पर हिंदुओं के संगठन ने किया कब्जा, बोले- बना रहे वॉलीबॉल कोर्ट

Posted by - November 12, 2021 0
हरियाणा के गुरुग्राम में नमाज की साइट को लेकर रोज विवाद बढ़ता ही जा रहा है। खुले में नमाज के…

हिजाब मामले में 8 वे दिन सुनवाई – AG ने कहा, कैंपस में हिजाब पर कोई पाबंदी नहीं. केवल क्लासरूम और कक्षा में मना

Posted by - February 22, 2022 0
हिजाब मामले (Hijab Row) को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High court) में सुनवाई शुरू हो गई. आज मामले में सुनवाई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *