बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस 31 मार्च से ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ करेगा शुरू

409 0

देश में बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमतें बढ़ने के मुद्दे पर कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ शुरू करने जा रही है. यह अभियान तीन चरणों में धरनों के साथ शुरू किया जाएगा. इसकी जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला  ने दी है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को भगाकर अपना खजाना भरने की कोशिश की है.

सुरजेवाला ने यह भी बताया कि राहुल गांधी  और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. सुरजेवाला ने कहा कि लगातार हो रही ईंधन की लूट आम आदमी की जेब को नुकसान पहुंचा रही रही है. लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है. पांच दिनों में आज चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी को जनता की फिक्र नहीं है.

राहुल गांधी ने भी सरकार पर किया कटाक्ष

राहुल गांधी ने भी ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी.’ बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. तेल कंपनियां कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी का भार उपभोक्ताओं पर डाल रही हैं, जिसके चलते पिछले पांच दिन में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है. नवंबर 2021 के बाद पहली बार 22 मार्च को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी और उसके बाद से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

दिल्ली में 98.61 रुपये प्रति लीटर हुए पेट्रोल के दाम

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल तथा डीजल की कीमत साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को 80 पैसे बढ़ाई गई थी. इसके बाद से इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80-80 पैसे की तीन बार बढ़ोतरी की गई. इन कुल चार बार में पेट्रोल और डीजल के दाम में कुल 3.20 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नवरात्रि पर गाजियाबाद में 9 दिन तक मांस की दुकानों पर बैनः अफसर ने चेताया- खुली मिलीं तो चलवा दूंगा बुलडोजर

Posted by - April 2, 2022 0
यूपी के गाजियाबाद में नवरात्री को लेकर एक बड़ा फरमान प्रशासन ने जारी किया है। प्रशासन ने जिले में मांस…

दक्षिण भारत को मिली पहली Vande Bharat Train, प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Posted by - November 11, 2022 0
दक्षिण भारत को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बेंगलुरू के केएसआर रेलवे…

ED के नाम पर अब नहीं हो सकेगी जालसाजी, जांच एजेंसी क्यूआर कोड वाले समन करेगी जारी

Posted by - November 23, 2022 0
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जो हाई प्रोफाइल लोगों, बिजनेसमैन…

धड़ाधड़ रेलवे कर रहा है अफसरों को बर्खास्त, 139 को VRS के लिए दवाब; जानें क्या कहता है नियम

Posted by - November 24, 2022 0
भारतीय रेलवे अपने निकम्मे अधिकारियों पर सख्त रुख अपना रहा है। रेलवे पिछले 16 महीने में हर तीसरे दिन एक…

Delhi- लक्ष्मीनगर इलाके पाकिस्तानी नागरिकता वाले एक आतंकी को किया गिरफ्तार, दिल्ली दहलाने की थी साजिश

Posted by - October 12, 2021 0
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ( Special Cell ) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्पेशल सेल ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *