बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस 31 मार्च से ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ करेगा शुरू

408 0

देश में बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमतें बढ़ने के मुद्दे पर कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ शुरू करने जा रही है. यह अभियान तीन चरणों में धरनों के साथ शुरू किया जाएगा. इसकी जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला  ने दी है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को भगाकर अपना खजाना भरने की कोशिश की है.

सुरजेवाला ने यह भी बताया कि राहुल गांधी  और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. सुरजेवाला ने कहा कि लगातार हो रही ईंधन की लूट आम आदमी की जेब को नुकसान पहुंचा रही रही है. लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है. पांच दिनों में आज चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी को जनता की फिक्र नहीं है.

राहुल गांधी ने भी सरकार पर किया कटाक्ष

राहुल गांधी ने भी ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी.’ बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. तेल कंपनियां कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी का भार उपभोक्ताओं पर डाल रही हैं, जिसके चलते पिछले पांच दिन में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है. नवंबर 2021 के बाद पहली बार 22 मार्च को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी और उसके बाद से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

दिल्ली में 98.61 रुपये प्रति लीटर हुए पेट्रोल के दाम

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल तथा डीजल की कीमत साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को 80 पैसे बढ़ाई गई थी. इसके बाद से इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80-80 पैसे की तीन बार बढ़ोतरी की गई. इन कुल चार बार में पेट्रोल और डीजल के दाम में कुल 3.20 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पश्चिम बंगाल- चोरी के आरोप में दो महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा, नहीं सुनी किसी ने चीख

Posted by - August 21, 2023 0
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर थाने के गाजीपुर में चोरी करने के आरोप में दो महिलाओं…

क्या पांच राज्यों में चुनाव की वजह से वापस हुए कृषि कानून? जानिए प्रधानमंत्री मोदी के इस मास्टर स्ट्रोक का कहां-कितना होगा असर

Posted by - November 19, 2021 0
अगले वर्ष पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने एक बड़ी घोषणा कर सभी राजनीतिक…

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

Posted by - March 31, 2022 0
लंबे इंतजार के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.…

पश्चिम बंगाल में ‘काल’ बना एडिनो वायरस, 4 और बच्चों ने तोड़ा दम, ढाई माह में 147 बच्चों की जा चुकी जान

Posted by - March 16, 2023 0
पश्चिम बंगाल में बच्चों में फैली एडिनो वायरस बीमारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 48 घंटों में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *