मध्य प्रदेश के मुरैना में एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव, भारी पुलिस फोर्स तैनात

163 0

मध्यप्रदेश के मुरैना से दिल को दुखाने वाली घटना सामने आई है। यहां सिहोनिया थाना इलाके के लेपा भिडोसा गांव में 5 मई की सुबह एक ही परिवार के 6 लोगों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मारकर की गई। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।

भारी पुलिस फोर्स तैनात

घटना की जानकारी होते ही इलाके में तनाव फैल गया। मामले की नाजुकता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। घटना से इलाके में दहशत है। हर तरफ इसी घटना की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। दोनों पक्षों में काफी पुरानी दुश्मनी है। किसी बात को लेकर आज सुबह फिर बहस हो गई जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई।

इसके बाद मामला यहां तक पहुंच गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की जान लेने पर उतारु हो गए। वे लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला करने लगे। इसके बाद ही एक पक्ष ने दूसे दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर 6 लोगों की जान ले ली। मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

निशाना साधकर मारी गोली

रिपोर्टस् के अनुसार, सिहोनिया थाना इलाके के लेपा भिडोसा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोगों को लाठी-डंडे से पीट रहे हैं। इस झगड़े में घर की महिलाएं भी शामिल थीं। जब लाठियों से दोनों पक्ष आपस में लड़ रहे होते हैं तभी एक आरोपी बंदूक लेकर आता है औऱ निशाना साधकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगता है। वह निशाना साधने के बाद कई लोगों पर गोलियों से हमला करता है। जिसके बाद लगातार लोग गिरते जाते हैं।

चारों तरफ हो हल्ला

जिस वक्त दोनों पक्षों में लड़ाई हो रही है हर तरफ हो हल्ला मचा हुआ है। लोग चिल्ला रहे हैं, चीख रहे हैं। दो पक्षों की लड़ाई में महिलाएं भी शामिल हैं। महिलाएं भी हमला करते दिखाई दे रही हैं। वीडियो में एक महिला को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। वह महिला कह रही है बच्चे घर के भीतर चले जाएं। वहीं एक बच्चे को सुना जा सकता है जो पापा-पापा चिल्ला रहा है। मौत का यह तांडव काफी देर तक चलता रहा। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

एएसपी का क्या कहना है

इस मामले में मुरैना एसएसपी का कहना है कि धीर सिंह और गजेंद्र सिंह के परिवार के बीच विवाद था। धीर सिंह के परिवार के 2 लोगों की साल 2013 में हत्या कर दी गई थी। इन दोनों परिवारों के घर आमने सामने हैं। समझौता होने के बाद गजेंद्र सिंह पक्ष के लोग गांव में रहने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद धीर सिंह पक्ष ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग में गजेंद्र सिंह और उनके 2 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग घायल हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सात सालों के दौरान 8.5 लाख लोगों ने छोड़ दी भारत की नागरिकता, केंद्र ने संसद में कहा- 1 करोड़ लोग हैं NRI

Posted by - December 14, 2021 0
केंद्र सरकार का कहना है कि पिछले सात सालों के दौरान साढ़े आठ लाख लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़…

भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 653, महाराष्ट्र-दिल्ली टॉप पर, इन 5 राज्यों में नए वेरिएंट का सबसे ज्यादा कहर

Posted by - December 28, 2021 0
भारत में एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के 6,358 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,450 लोग अस्पताल…

दिल्ली में पड़ेगी खून जमाने वाली ठंड, 0 डिग्री से भी नीचे जा सकता है पारा, जानें क्यों

Posted by - January 13, 2023 0
देश कि राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले 48 घंटों में मौसम की मार पड़ सकती है. आईएमडी…

TMC का कुनबा और हुआ मजबूत, तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद, अशोक तंवर और पवन वर्मा

Posted by - November 23, 2021 0
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद , पार्टी की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर तथा जनता दल (यूनाइटेड)…

UAE के दौरे पर पीएम मोदी, अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Posted by - July 15, 2023 0
पीएम नरेन्द्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शनिवार (15 जुलाई) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE)…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *