Tokyo Paralympics : भारत की भाविना पटेल ने रचा इतिहास, चाइना को हराकर टेबल टेनिस के फाइनल में बनाई जगह 

315 0

खेल : Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत की भाविना पटेल टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंच गई हैं। भाविना पैरालंपिक में फाइनल में पहुचंने वाली पहली टेबिल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। शनिवार को महिला एकल क्लास 4 वर्ग के सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चीन की झांग मियाओ से हुआ।

इस मुकाबले में उन्होंने चीन की खिलाड़ी को को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराया। अब भाविना के पास गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने का मौका है। सेमीफाइनल जीतने के बाद भाविना ने कहा कि उन्होंने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराया है। अगर आप चाह लें तो कुछ भी असंभव नहीं होता।

क्वार्टर फाइनल में हराया था सर्बिया की खिलाड़ी को
इससे पहले शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भाविना का सामना सर्बिया की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच से हुआ था। इस मुकाबले में भाविना सर्बिया की खिलाड़ी को हराकर पैरालंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई थीं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने सर्बिया की खिलाड़ी को 11-5, 11-6, 11-7 से हराकर पदक पक्का कर लिया था।

29 अगस्त को होगा फाइनल
भाविना पटेल अब गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं। टेबिल टेनिस में उनका फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को होगा। फाइनल में भाविना का सामना चीन की खिलाड़ी झाउ यिंग से होगा। गुजरात के मेहसाणा की भाविना पटेल के पास फाइनल में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा। फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7:15 बजे शुरू होगा।

शौकिया तौर पर खेलना शुरू किया था टेबल टेनिस
भाविना ने टेबल टेनिस शौक के तौर पर खेलना शुरू किया। वर्ष 2011 में पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीतकर वह वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी। इसके बाद उन्होंने एशियन टेनिस चैंपियनशिप भी जीती।

अहमदाबाद में दृष्टिहीन लोगों के लिए बनाया गया एक संगठन उन्हें आर्थिक तौर पर मदद करता था। इसके बाद पिछले साल भाविना को टॉप्स में शामिल किया गया था। इससे उन्हें काफी काफी मदद मिली। साल 2011 से लगातार कोशिशों के बाद उन्हें पहली बार टोक्यो पैरालंपिक में खेलने का मौका मिला।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में रवि दहिया ने गोल्ड जीतकर शान से लहराया तिरंगा, बजरंग पूनिया को सिल्वर

Posted by - April 23, 2022 0
मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में खेले जा रहे एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत का जलवा बरकरार है। भारत के ओलंपिक…

Ind Vs NZ Test: रोहित, पंत और बुमराह को आराम, पहले टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे रहाणे

Posted by - November 12, 2021 0
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में भारतीय टीम की…

आईपीएल 2022 में दो नई टीमें खेलेगी, लगी बोली, अडाणी और गोयनका ग्रुप रेस में सबसे आगे

Posted by - October 25, 2021 0
आईपीएल 2022 में आठ टीमों के अलावा दो नई टीमें भी खेलती हुई दिखाई देंगी। इसके लिए बोली प्रक्रिया आज…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *