मोदी सरकार को गिराने का समय आ गया, BJP का सफाया करेंगे- लालू यादव

133 0

RJD प्रमुख लालू यादव ने पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की रैली को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि हम और नीतीश एक हो गए हैं. कोई भ्रम में नहीं रहे. यह गठबंधन विचारधारा का है. इसके बाद बिहार में 2024- 2025 के चुनाव रिकॉर्ड टूटेंगे. लालू ने कहा कि हमें संविधान और देश को बचाना है. बिहार को आगे बढ़ाना है.

तो वहीं लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमु्ख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- जिस तरह बिहार में गठबंधन है. उस तरह ही देश में भी गठबंधन है. जिसमें अलग-अलग पार्टियां है. जिनकी विचारधारा अलग-अलग है. सबके झंडे अलग हैं. इसके बाद भी हम सब एक हैं.

लालू ने घुटने नहीं टेके-तेजस्वी

यही हमारी ताकत और हमारी पहचान है. तेजस्वी यादव ने कहा- तेजस्वी ने कहा- लालू यादव अब आपलोगों की दुआ से ठीक हैं. वह ठीक होकर हमारे बीच आए हैं. उन्हें परेशान किया गया. लेकिन वह डरे नहीं,सांप्रदायिक शक्तियों के सामने घुटने नहीं टेका. उनका सामना किया.

10 लाख नौकरी देगी हमारी सरकार-तेजस्वी

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी के अपने वादे पर कहा- हम 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा जल्द ही पूरा करने जा रहे हैं. बस आप लोग धैर्य रखिए. कोई बहकाए तो बहकिए मत. हमारी सरकार गंभीर होकर इस पर काम कर रही है

शाह ने किया था गठबंधन पर तंज

दरअसल बिहार के एक दिन के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री ने लालू नीतीश के गठबंधन पर तंज किया था और कहा- आरजेडी और जेडीयू की दोस्ती तेल- पानी जैसी है.दोनों का कोई मेल नहीं है. दोनों बस मतलब के लिए साथ आए हैं. शाह ने कहा नीतीश कुमार ने पीएम बनने के लिए बिहार का बंटाधार कर दिया है. जिसके बाद लालू यादव ने अमित शाह का बिना नाम लिए महागठबंधन के लिए ये बातें कही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के साथ 42 विधायक मौजूद, वीडियो जारी कर किया ‘शक्ति प्रदर्शन’

Posted by - June 23, 2022 0
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ सियासी जंग का ऐलान कर चुके शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे के तेवर नरम…

दिल्ली में बोरिस जॉनसन- नरेंद्र मोदी की मुलाकात, इतने मजबूत पहले नहीं रहे

Posted by - April 22, 2022 0
इंग्लैंड के पीएम बोरिस जॉनसन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात हुई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *