नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी- EPFO ने बढ़ाया EPF पर मिलने वाला ब्याज

145 0

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ट्रस्ट ने पीएफ पर मिलने वाले ब्याज पर इजाफा कर दिया है। सरकार ने ईपीएफ ब्याज दर को 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। सीबीटी के निर्णय के बाद ईपीएफ जमा सीबीटी के फैसले के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।

चार दशक की सबसे कम ब्याज दर थी

सरकार ने ईपीएफ ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। पिछले साल सीबीटी ने ईपीएफ की दरों को 40 साल के लोअर लेवल पर ला दिया था। मार्च 2022 में ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था। यह 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था। आपको बता दे कि यह 1977-78 के बाद सबसे कम था, उस समय ईपीएफ पर 8 प्रतिशत ब्याज दर थी।

सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद खातों में आएगा पैसा

ईपीएफ जमा सीबीटी के फैसले के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ में जमा राशि पर ब्याज उपभोक्ताओं के खातों में जमा कर दिया जाएगा।

7 करोड़ से ज्यादा हैं ईपीएफओ सदस्य

वर्तमान में ईपीएफओ में 7 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं। सरकार के इस फैसले के बाद इन सभी को बढ़ी हुई ब्याज दरों को फायदा मिलेगा। इस साल जनवरी में ईपीएफओ ने भविष्य निधि अकाउंट में कुल 14.86 लाख मेंबर जोड़े थे। कुल मिलाकर करीब 7.77 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के दायरे में आए हैं। इस महीने 3.54 लाख सदस्य ईपीएफओ से बाहर निकाला गया है।

ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस

आप घर बैठे अपने पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक कर सकते हैं। इसके लिए कई तरीके हैं। इसे आप एसएमएस या फिर Missed Call के जरिए भी चेक कर सकते हैं। मैसेज के लिए 7738299899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर भेजना होगा। वहीं, 9966044425 Missed call भी कर सकते हैं। या फिर आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आज से बदल रहे कई जरूरी नियम, जानिए क्या-क्या हो रहे बदलाव और आपकी जेब पर इनका कैसे पड़ेगा असर

Posted by - April 1, 2022 0
आज, 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा है, इसी के साथ कई जरूरी नियम भी बदल जाएंगे।…

समस्या आने पर दूसरी कंपनी के जहाज में भी कर सकेंगे यात्रा, Air India और AirAsia के बीच बड़ा समझौता

Posted by - February 12, 2022 0
हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *