धनबाद: चिटाही धाम मंदिर परिसर के पास स्थित जमीन के विवाद को लेकर न्याय के लिए धरने पर बैठी कुंती देवी एवं उनके परिवार वालो ने यह नही सोचा होगा कि जिस प्रसासन से उसे न्याय की उम्मीद थी वो कभी पूरी नही हो सकेगी। दरसल भाजपा के दबंग बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आतंक से त्रस्त होकर मंगलवार को एक परिवार ने खुदकुशी की कोशिश की है।
विधायक के खिलाफ अनशन कर रहे अशोक महतो ,कुंती देवी और बेटी सुनीति समेत उसके परिवार को जिला प्रशासन ने जबरन उठा दिया है। आमरण अनशन से उठाए जाने के दौरान अशोक महतो ने जमकर इसका विरोध किया। इस दौरान उसकी बेटी सुनीति ने अपने हाथ की नसों को काटकर खुदकुशी करने की कोशिश भी की।
सुनीति का कहना है कि दबंग विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए जिला प्रशासन ढुल्लू के दवाब में आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रहा है। आप को बता दें कि पूरा मामला चिटाही धाम मंदिर परिसर के पास स्थित जमीन के विवाद का है। बेमियादी अनशन कर रहे अशोक महतो के परिवार का कहना है कि वो जमीन उसकी है और विधायक ढुल्लू जबरन उसपर कब्जा जमाना चाहते है।
पीड़ित परिवार उस जमीन पर घुघनी चना का दुकान लगाकर गुजर बसर करता रहा है लेकिन अब विधायक ने अशोक महतो का रोजग़ार छीनने के साथ ही जमीन से बेदखल कर दिया है।