बजट में LIC के IPO से संबंधित घोषणा का पुरजोर एलआईसी कर्चारियों ने जताया विरोध

291 0

बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के आहवाहन पर हजारीबाग मंडल अंतर्गत सारे कार्यालय मे दोपहर भोजनावकाश के दौरान द्वार बैठक का आयोजन कर केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट में LIC के IPO से संबंधित घोषणा का पुरजोर विरोध किया गया । धनबाद जिले के सभी एल आई सी कार्यालय में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संघ के संयुक्त सचिव नीरज कुमार ने कहा कि देश के आम लोग आज बेतहाशा बेरोजगारी, भयंकर गरीबी , कुपोषण , बेतरतीब महंगाई और कोविड महामारी के भयंकर कुप्रभाव से गुजर रहे हैं।

लोगों को यह भरोसा था की सरकार इस बजट मे इन प्रमुख ज्वलंत समस्याओं को संबोधित करेगी । पर यह बहुत ही दुखद है कि एक लोकतान्त्रिक और पूर्ण बहुमत वाली सरकार, देश के आम लोगों के सरोकारों से कोई वास्ता नहीं रखती है और उसके अपनी हित साधन की प्राथमिकताएं है। एआईआईईए भी धारा 80 (सी) के तहत दी गई 1.5 लाख रुपये से अधिक, जीवन बीमा प्रीमियम के लिए एक अलग कर छूट सीमा के प्रावधान की मांग कर रहा है।  ये मांगें उद्योग जगत, जनता और अर्थव्यवस्था के हित में थीं।

बजट द्वारा प्रधान मंत्री गतिशक्ति की परिवर्तनकारी क्षमता पर निर्भरता, विशेष रूप से  सड़कों, रेलवे, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, जन परिवहन, जलमार्ग और रसद बुनियादी ढांचे के ‘सातों इंजन’ को राष्ट्रीय संपत्ति मुद्रीकरण पाइपलाइन के तहत सार्वजनिक डोमेन से हटा कर पूरे क्षेत्र का निजीकरण करने के सरकार के पहले से घोषित इरादे के निजीकरण के लिए एक रोडमैप के अलावा और कुछ नहीं है।
अपनी सुधारवादी साख को सुदृढ़ करने के लिए, वित्त मंत्री ने अपने भाषण के शुरुआती हिस्सों में गर्व के साथ कहा कि “एयर इंडिया के स्वामित्व का रणनीतिक हस्तांतरण पूरा हो गया है।“  एनआईएनएल (नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड) के लिए रणनीतिक भागीदार का चयन किया गया है। इसे टाटा समूह को 12100 करोड़ मे बेच दिया गया.  ये कदम भविष्य के भयावह बर्बादी को इंगित करने के लिए काफी हैं। आम आदमी सरकार के लिए कोई मायने नहीं रखता है।

हम इस बजट को अमीरों के लिए ‘अमृत काल’ और बड़े पैमाने पर मेहनतकश लोगों के लिए विष काल  के रूप में देखते हैं।   इसलिए हम बीमा कर्मचारी देश के मेहनतकशों ,किसानों ,छात्रों और युवाओं के साथ हैं और उनके सामान्य हित में अपने आंदोलन को और धारदार करेंगे तथा शासक वर्ग के भयावह मंसूबों का जोरदार विरोध करना जारी रखेंगे ।  इस गलत , अनावश्यक ,घातक और शर्मनाक कदम का विरोध करना आज इस देश के हर नागरिक का प्रथम राष्ट्रीय कर्तव्य है । अपने देश की वितीय संस्थाओं को बचाएं , अपने देश को बचाएं । LIC मे IPO का विरोध करें ,इसे खारिज करें । हम यह माँग करते हैं कि व्यापक देश हित मे भारत सरकार इस गलत निर्णय को तुरंत वापस ले। आज के प्रदर्शन को सफल बनाने में एल आई सी धनबाद शाखा 1,2,3,4, चिरकुंडा, कतरास, गोविंदपुर, एस एस सेल एवम सिंदरी के सभी साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

राजकमल स्कूल में आर्ट ऑफ लिविंग, व वैदिक धर्म संस्थान द्वारा श्रावण मास स्पेशल, सामूहिक रुद्र पूजा का आयोजन

Posted by - July 24, 2022 0
धनबाद.2 वर्ष कोरोना काल के बाद आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद ने वैदिक धर्म संस्थान बैंगलोर के साथ हर साल की…

जज हत्याकांड :-बीसीसीएल कर्मी का सीबीआई गुजरात में कराएगी नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट – पप्पू हाड़ी ने टेस्ट के लिए दिया अनुमति

Posted by - April 6, 2022 0
धनबाद। कुसतौर तीन नंबर जोड़ा चिमनी निवासी बीसीसीएल कर्मी पप्पू हाडी का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी सीबीआई कर ली…

आयुष फाउंडेशन धनबाद ने कराया क्राफ्ट वर्कशॉप आयोजित

Posted by - July 5, 2023 0
आयुष फाउंडेशन धनबाद ने द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी में वेस्ट मैटेरियल से वॉल हैंगिंग बनाना सीखाया। इस वर्कशॉप में क्लास…

धनबाद सहित पुरे झाखंड में 32 जगहों पर ईडी की रेड- वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के घर भी दबिश 

Posted by - August 23, 2023 0
छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की आंच धनबाद भी पहुंच गई है। धनबाद में ग्रेवल कॉलोनी बेकारबांध में संतोष मंडल और…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *