धनबाद। रानीबान्ध धैया धीरेंद्पुरम कॉलोनी स्थित शिवशक्ति मंदिर के पास ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाके के साथ आग लगने से लोग दहशत में आ गए। बुधवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश से दिनभर बिजली कटी रही।
इसके बार मरम्मती के बाद देर रात जैसे ही लाइन शुरू किया गया पानी के कारण शॉर्ट सर्किट होकर आग लगी और लगभग 10 मिनट दहकने के बाद जोरदार धमाका के बुझ गयी। धमाका इतना तेज था कि लोग दहशत में आ गए। इसके बाद आग धीरे धीरे बुझ गयी। हालांकि बिजली के इंतजार में बैठे लोग फिर निरास हो गए।