शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार

367 0

बॉलीवुड के किंग और मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है।

बता दें कि मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में शनिवार देर रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की थी। इस दौरान NCB ने 8 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी शामिल थे।

अब हिरासत में लिए गए लोगों में से NCB ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धोमेचा शामिल हैं।

NCB ने जो पूछताछ की है, उसमें आर्यन खान ने खुद को पार्टी का गेस्ट बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि पार्टी के ऑर्गनाइजर ने उनके नाम का इस्तेमाल करके लोगों को पार्टी में बुलाया था।

बता दें कि NCB ने बयान जारी कर बताया था कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा गया था, इसके बाद यहां से एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद हुई थी। एनसीबी ने बताया था कि उनकी टीम सादे कपड़ों में यहां पहुंची थी। जिसके बाद हिरासत में लिए गए लोगों को मुंबई के एनसीबी ऑफिस लाया गया था और पूछताछ की गई थी।

सालों पहले शाहरुख ने कहा था- मेरा बेटा ड्रग्स ले, सेक्स करे: आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा ड्रग्स ले, सेक्स करे और वो सब करे जो मैं नहीं कर पाया।

साल 1997 में आर्यन खान के जन्म के बाद शाहरुख खान और गौरी खान सिमी ग्रेवाल के शो में आए थे और इसी दौरान शाहरुख ने ये बात कही थी।

दरअसल जब सिमी ग्रेवाल ने शाहरुख से पूछा था कि आप आर्यन का पालन-पोषण कैसे करेंगे तो शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि जब आर्यन 3-4 साल का हो जाए तो मैं उससे कहूंगा कि वह लड़कियों के पीछे भाग सकता है।

इसी दौरान शाहरुख ने मजाक में कहा था कि आर्यन ड्रग्स ले सकता है, सेक्स कर सकता है और बेहतर यही होगा कि जो मैं नहीं कर सका, वो ये सब कर सके। अगर वो शरीफ बच्चा बना तो मैं उसे घर से बाहर निकाल दूंगा।

हालांकि तब ये बात शाहरुख ने मजाक में ही कही थी, लेकिन आर्यन की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में मरने वालों में तीन गुजरात और तीन चेन्नई के, ये हैं नाम

Posted by - October 18, 2022 0
उत्तराखंड के केदारनाथ से मंगलवार को बड़े हादसे की खबर सामने आई जब गरुण चट्टी के पास निजी कंपनी का…

यूपी सरकार के मंत्रियों के बयान से लगता है मेरा एनकाउंटर करवा देंगे- अर्जी लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा माफिया अतीक अहमद

Posted by - March 1, 2023 0
गुजरात की जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को एनकाउंटर का डर सता रहा है और उसने सुप्रीम…

PM के दौरे से दो दिन पहले जम्मू में CISF की बस पर आतंकी हमला, फेंका गया ग्रेनेड, ASI शहीद

Posted by - April 22, 2022 0
पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की सुबह सीआईएसएफ (CISF) की एक बस पर आतंकी हमला हुआ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *