सऊदी अरब का ऐतिहासिक फैसला, पहली बार एक महिला को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा

185 0

सऊदी अरब अपने एक स्पेस मिशन (Space Mission) की तैयारी में जुटा हुआ है जिसे साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। पर सऊदी अरब के इस स्पेस मिशन के बारे में एक काफी खास बात भी है। इस स्पेस मिशन के लिए सऊदी अरब में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। सऊदी अरब में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो देश के इतिहास में अब तक पहले कभी नहीं हुआ है। सऊदी अरब अपने इस स्पेस मिशन में अपने ही देश की एक महिला को भी अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में है। यह पहला अवसर होगा जब सऊदी अरब से किसी महिला को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। ऐसे में सऊदी अरब के लिए यह किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं होने वाला।

क्यों है खास?

सऊदी अरब द्वारा एक महिला को अंतरिक्ष में भेजना काफी खास है। इसकी वजह है सऊदी अरब का इस्लामिक बाहुलयता वाला देश होना। इस वजह से सऊदी अरब में महिलाओं को ज़्यादा अधिकार नहीं दिए जाते। इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कुछ साल पहले ही सऊदी अरब में महिलाओं को कार ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस मिलने का हक दिया गया था।

किस महिला को भेजा जाएगा अंतरिक्ष में?

रेयाना बरनावी (Rayyana Barnawi) नाम की सऊदी महिला को इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने और इतिहास रचने का मौका दिया जा रहा है। सऊदी अरब की ऑफिशियल प्रेस एजेंसी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी। यह स्पेस मिशन इंटरनेशनल स्पेस सेंटर (ISS) का मिशन होगा। एजेंसी ने जानकारी दी कि मिशन AX-2 के चालक दल के साथ रेयाना और अली अल-कर्नी, दोनों अंतरिक्ष यात्री इस मिशन का हिस्सा बनेंगे।

अमरीका से लॉन्च किया जाएगा

सऊदी अरब की ऑफिशियल प्रेस एजेंसी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उनके देश का यह स्पेस मिशन अमरीका से से लॉन्च किया जाएगा। 2023 के अंत में इस स्पेस मिशन को लॉन्च किया जाएगा।

स्पेस मिशन का क्या है उद्देश्य?

सऊदी अरब के इस स्पेस मिशन का उद्देश्य अपने देश की क्षमताओं को बढ़ावा देना है। साथ ही स्पेस इंडस्ट्री में देश को आगे ले जाना है। स्पेस इंडस्ट्री में असीम संभावनाओं को देखते हुए सऊदी अरब ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (Mohammed bin Salman Al Saud) अपने देश की छवि को साफ करने के लिए इस तरह के कार्यों को करने के लिए बढ़ावा दे रहे है।
थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चीन के कई शहरों में कोरोना Lockdown के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, शंघाई में पुलिस से भिड़ी पब्लिक, अफसरों ने पत्रकार को भी पीटा

Posted by - November 28, 2022 0
चीन (China) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर चल रही ज़ीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy)को लेकर वहां की…

पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात, ट्रकों के पीछे भागते और हुक्मरानों को कोसते दिखे लोग

Posted by - January 18, 2023 0
पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। वहां लोग रोटी के लिए तरस…

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर धमाका, 2 रूसी राजनियक समेत 20 की मौत

Posted by - September 5, 2022 0
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर एक धमाका हुआ है। इसमें 2 रूसी राजनयिकों समेत 20 लोगों…

ब्रिक्स परिवार में शामिल हुए 6 नए सदस्य, सऊदी-ईरान को भी मिली एंट्री

Posted by - August 24, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं. इस बीच इस संगठन का विस्तार किया गया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *