अधूरी सड़क दुर्घटनाओं के लिए दावत

664 0

Ranchi awaz live

रांची: वार्ड नंबर-16 में पत्थलकुदवा इलाके की सडक़ की हालत काफी खराब है.  सडक़ निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. निर्माण कार्य शुरू भी हुआ, लेकिन सडक़ निर्माण में खराब क्वालिटी का मैटेरियल इस्तेमाल करने की वजह से एक महीने में ही सडक़ के चिप्स उखडऩे लगे हैं. आधा-अधूरा निर्माण होने से भी लोगों को परेशानी हो रही है. सडक़ ऊंची-नीची हो गई है, जो हादसों को दावत दे रही है.

बारिश के कारण निर्माण बंद हो गया

वार्ड संख्या 16 के पत्थलकुदवा में करीब दो महीने पहले सडक़ निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन आधी सडक़ बनने के बाद बीते एक महीने से काम बंद है. लोग परेशान हैं, लेकिन उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है. बताय गया कि सडक़ का निर्माण बारिश की वजह से बंद है. लोकल लोगों का कहना है काफी जद्दोजहद के बाद सडक़ बनना शुरू हुआ था. अब फिर से काम रुक गया है. न जाने कब फिर इसकी शुरुआत होगी. गौरतलब हो कि कांटाटोली चौक से पत्थलकुदवा होते हुए गुदड़ी चौक तक सडक़ निर्माण करने का टेंडर जारी किया गया है. चार करोड़ क़ी लागत से यहां सडक़, नाली और एक पुलिया का निर्माण किया जाना है. इस काम का टेंडर शिवम कंस्ट्रक्शन को दिया गया है.

जानिए क्या कहा लोगो ने 

पत्थलकुदवा में रहनेवाले लोगों ने बताया कि सडक़ से ऊंची नाली कर दी गई है. इस कारण सडक़ का पानी नाली में जाकर लोगों के घरों में घुस रहा है. मो। मोहिद खान ने बताया कि बारिश का पानी और नाली का पानी घर में घुस जाता है, जिससे काफी परेशानी होती है. यहां के एक दुकानदार ने बताया कि अधूरे निर्माण का खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. नाली का पानी भी दुकान में चला जाता है. वहीं चूहे भी अनाज बर्बाद कर रहे हैं. यदि नाली निर्माण कर उसे ढंक दिया जाता तो ऐसी समस्या नहीं होती. ठेकेदार की लापरवाही का हर्जाना दुकानदार को भरना पड़ रहा है. पास में ही पूर्व पार्षद का मकान होते हुए यह सडक़ बदहाली के आंसू रो रहा है. बारिश में यहां की हालत और ज्यादा खराब हो जाती है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जेपीडीए का सप्ताहव्यापी जन जागरण अभियान की शुरुआत , डीजल पर वैट की दर घटाने समेत अन्य मांगे पूरी नही होने पर 21 को बंदी का निर्णय

Posted by - December 13, 2021 0
धनबाद। झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार से राज्यभर में सभी जिला में पेट्रोल पंप पर जन जागरण अभियान की…

सिन्द्री के अवैध रेलवे साइडिंग का मामला विधान सभा पहुंचा

Posted by - December 21, 2021 0
झरिया। विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह विधानसभा सत्र के चौथे दिन विधानसभा में पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत मार्शलिंग…

औद्योगिक/व्यावसायिक संगठनों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

Posted by - November 26, 2021 0
शुक्रवार को उपायुक्त, धनबाद की अध्यक्षता में जिले के औद्योगिक एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *