फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन सहित 18 लाख रुपये चोरी, CCTV में मारा पेंट स्प्रे, मकान मालिक के गाडी में लादकर हुए फरार

111 0

हजारीबाग जिला के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-02 बरसोत चौक के समीप लगे एसबीआई का एटीएम बुधवार की रात्रि चोरों ने एटीएम को उड़ा ले गए। घटना लगभग 12:30 बजे की है। चोरों ने गैस कटर का प्रयोग करते हुए सटर को तोड़कर एटीएम रूम में प्रवेश किया। उसके बाद पेंट स्प्रे का प्रयोग कर सीसीटीवी कैमरे को रंग दिया।

सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि दो नकाबपोश चोर रात्रि में किस प्रकार एक बोरे में सिलेंडर व गैस कटर को अपने साथ लाते हैं। पहले वे कैश उड़ाने का प्रयास करते हैं। बात नहीं बनते देख एटीएम के बाहर लगी सवारी गाड़ी में एटीएम को लाद कर फरार हो जाते हैं। एसबीआई एटीएम बरसोत चौक के रहने वाले मनोज कुमार उर्फ मणिलाल पिता स्व. मुरली महतो के घर में लगा था। चोरों ने एटीएम के साथ साथ मकान मालिक के घर के बाहर खड़ी उनका सवारी गाड़ी संख्या बीआर-48-7707 भी चोरी कर ले गए।

फिल्मी स्टाइल में डकैतों ने घटना को दिया अंजाम

हजारीबाग में एटीएम मशीन चोरी का नया सिलसिला शुरू हो गया है। ताजा मामला बरही का है, जहां चोरों ने पूरी एटीएम मशीन उखाडकर उसमें रखी नकदी लूट ली। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिल्मी अंदाज में चोरों ने बरसोत एसबीआई एटीएम मशीन को ही काटकर ले गए है। चोर एटीएम का शटर तोड़कर अंदर घुसे और एटीएम मशीन को चुरा कर अपने साथ ले गए है।

एटीएम काटने में गैस कटर का किया प्रयोग

बरही में महज कुछ मिनट में ही एसबीआई बैंक बरसोत के एटीएम को कटर से काट कुछ बदमाशों ने 18 लाख 11 हजार 5 सौ रुपये चोरी कर लिए। बदमाश आधुनिक औजार लिए हुए थे और पूरे योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। वारदात का पता न लगे इसके लिए सबसे पहले एटीएम में प्रवेश करते ही सीसीटीवी पर पेंट का स्प्रे किया। शटर को बंद करके एटीएम को काटा और जाते समय भी अच्छे से बंद करके गए।

सीसीटीवी कैमरों में चोरों ने मारा पेंट स्प्रे

चोर रात के करीब 12 बजकर 20 मिनट पर एसबीआई बैंक बरसोत के एटीएम में पहुंचे और दो ने शटर के ताले तोड़े। इसके बाद एटीएम कक्ष में प्रवेश किया। प्रवेश करते ही सबसे पहले सीसीटीवी पर पेंट का स्प्रे किया। इसके बाद शटर को बंद करके एटीएम को कटर से काटा और एटीएम मशीन के साथ चोरी कर ले गए।

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई डकैतो की वारदात

बरही थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर अब एटीएम नहीं बल्कि पूरी मशीन चुरा रहे हैं। इस दौरान एटीएम पर पहुंचे बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। इस दौरान बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए मुंह में नकाब पहनकर अंदर लगे सीसीटीवी पर पेंट स्प्रे कर दिया था। वहीं चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार दो चोर एटीएम लगे कमरे के अंदर प्रवेश करते है और पूरी घटना को अंजाम देते है।

चोरों ने मकान मालिक के सवारी में एटीएम लाद हुए फरार

एटीएम से पैसे चोरी करने आए बदमाशों ने एटीएम के साथ-साथ बाहर लगे मकान मालिक की सवारी गाड़ी में एटीएम लादकर फरार हो गए। मकान मालिक ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वह लगभग 10 से 11 बजे रात के बीच एटीएम का शटर बंद कर सोने चले गए। सुबह आकर देखा तो उनकी गाड़ी गायब थी एवं एटीएम लगे कमरे का ताला एवं शटर भी टूटा हुआ था। शटर खोलकर देखा तो पाया कि पूरा एटीएम ही गायब है। उन्होने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय मुखिया मोतीलाल चौधरी और बरही पुलिस को दिया।

हिटाची कम्पनी के चैनल एक्सिक्यूटिव तनवीर सिंह ने क्या कहा

हिटाची कम्पनी के चैनल एक्सिक्यूटिव तनवीर सिंह ने बताया कि एटीएम मशीन में कुल 18 लाख 11 हजार 5 सौ रुपये थे। जिसकी सूचना उन्हें मकान मालिक ने दी। जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे है। इसकी जानकारी उन्होंने एसबीआई के वरीय पदाधिकारियों व अपने वरीय पदाधिकारियों को दे दी है। इस सम्बंध में बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।

क्या कहते है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बरसोत के शाखा प्रबंधक संदीप पांडेय ने बताया कि यह एटीएम हिताची नामक एजेंसी का है, स्टेट बैंक का लोगो लगाया गया था। जिसके बदले में एजेंसी द्वारा स्टेट बैंक को कमीशन पे किया जाता है, चोरी से संबंधित सभी प्रकार का जानकारी एजेंसी के कर्मी एवं पदाधिकारी बताएंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भाजपा सांसद का दावा- झारखंड में 1800 स्कूलों में शुक्रवार को हो रही छुट्टी, एनआईए जांच की मांग

Posted by - August 5, 2022 0
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को लोकसभा में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि देश…

बोकारो में दिनदहाड़े 40 लाख की डकैती, कर्मियों को मारपीट कर किया शौचालय में बंद

Posted by - June 29, 2022 0
बोकारो NH 23 के किनारे स्थित इंडियन बैंक की गुरुद्वारा शाखा में बुधवार को दोपहर करीब सवा एक बजे डकैतों ने…

पुरे उत्तर भारत में बुखार का कहर, इलाज के लिए घंटो करना पड़ रहा इंतजार

Posted by - September 9, 2021 0
मानसून के मौसम में बच्चे बीमार हो रहे हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा समेत समूचे उत्तर भारत में अस्पताल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *