हजारीबाग(आवाज)। जिले के दामोदीह स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत की सूचना है. जबकि कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है. हालांकि कुल कितने लोग हताहत हुए हैं, अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र में चलने वाली एल्युमिनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा है कि बॉयलर में ब्लास्ट होने से यह घटना हुई है. हालांकि घटना के सही कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.