बिहार में अब शिक्षक करेंगे पियक्कड़ों की पहचान, मधनिषेद विभाग को देंगे खबर

330 0

बिहार में सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब बच्चों को पढ़ाने लिखाने के साथ-साथ अब शराबियों की भी पहचान करेंगे. स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अब पियक्कड़ों की पहचान कर इसकी सूचना मधनिषेद विभाग को देंगे. बच्चों के पढ़ाने के साथ शराब पीने वाले या पिलाने वालों की पहचान करना भी उनके ड्यूटी में शामिल होगा. शिक्षकों को बिहार सरकार ने यह नई जिम्मेदारी दी है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस बाबत सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र लिखकर नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने में ये योगदान देने के लिए कहा है

शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है कि लगातार सूचना मिल रही है कि अभी भी कुछ लोग चोरी-छुपे शराब का सेवन कर रहे हैं. इसका दुष्परिणाम शराब पीने वाले और उनके परिवार पर पड़ रहा है. ऐसे में इसे रोकना अति आवश्यक है. मोबाइल नंबर एवं टोल फ्री नंबर पर शिक्षक सूचना दें .

शराबियों की पहचान करें शिक्षक

इस संबंध में निर्देश दिया जाता है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर नशा मुक्ति के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दें .साथ ही प्राथमिक,मध्य विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज के साथ ही शिक्षा समिति के सदस्यों को निर्देश दें कि चोरी छुपे शराब पीने वाले या आपूर्ति करने वालों की पहचान करें . इसके बाद इसकी सूचना मद्य निषेध विभाग के मोबाइल नंबर एवं टोल फ्री नंबर पर दें. सरकारी आदेश में ये भी हिदायत दी गयी है कि ये सुनिश्चित किया जाये कि सरकारी स्कूल कैंपस में कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करें.

नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौत का मामला

बिहार में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इसके बावजूद शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. तो वहीं जहरीली शराब से मौत का मामला भी नहीं थम रहा है. बक्सर में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत हो गयी है. एक सप्ताह पहले सारण में जहरीली शराब में 17 लोगों की मौत हो गई थी. तो वहीं पिछले साल के अंत के महीनों में भी 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मैट्रिक और इंटर के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, 13 नवंबर तक स्कुल आकर भरना होगा फॉर्म, दो चरण में होगी परीक्षा 

Posted by - October 27, 2021 0
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने एक महीने की देरी के बाद इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की…

आर्यन खान को कांग्रेस का साथ, इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, पैसा उगाही के लिए गिरफ़्तारी, शाहरुख़ का साथ देना चाहिए

Posted by - October 25, 2021 0
रांची : NCB शाहरुख खान से उगाही करना चाहती थी। इसीलिए आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा…

Mumbai-  वैक्सीनेट लोगों के लिए प्रतिबंधों में ढील; हवाई यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश, जानें

Posted by - November 27, 2021 0
Mumbai Covid Guidelines: कोविड 19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को कम प्रतिबंधों के साथ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *