बरकाकाना जंक्शन पर दो जवानों के बीच हुई चाकूबाजी

338 0

रामगढ़ : रामगढ़ के बरकाकाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब सेना के दो जवान एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये, बात इतनी बढ़ गयी कि सेना के एक जवान चाकू छूरी पर उतर आया और उस पर हमला बोल दिया, जिसके चलते दो जवान घायल हो गये. घायल जवानों के नाम सुखसागर सिंह व जादवेंद्र सिंह हैं. वहीं दोनों के बीच हो रहे झगड़े पर बीच बचाव कराने गये 1 जवान को भी हल्की चोटें आयी है. घायल जवानों का इलाज अभी सैनिक हॉस्पिटल, रामगढ़ में चल रहा है.

क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के जवान रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए बरकाकाना जंक्शन पहुंचे थे. इसी क्रम में उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया, बात इतनी बढ़ गयी कि जवान एक दूसरे को जान मारने पर आमदा हो गये और चाकू छूरी पर उतर आये. हैरत की बात तो ये है कि किसी ने भी लड़ाई को रोकने का प्रयास नहीं किया. केवल एक जवान ने रोकने की कोशिश की. जिसे हल्की चोट आयी.

वहीं, चाकू से सबसे पहले हमला करने वाला जवान भी घायल हुआ. लेकिन, हमलावर जवान अपने साथी जवानों पर हमला कर घायल करने के बाद राजधानी एक्सप्रेस से भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही. रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक एम रमेश, एसआई निरंजन कुमार, राजकीय रेल थाना के जावेद अहमद खां, राजेश कुमार, दिवाकर सिंह आदि प्लेटफॉर्म पर पहुंचे.

 

इन लोगों ने घायलों को रेलवे अस्पताल लाया. जहां उनकी प्राथमिक इलाज की गयी. जिसके बाद सेना के अधिकारी आए और घायल जवानों को अपने साथ रामगढ़ ले गये जहां अभी उनका सैनिक अस्पाताल में इलाज चल रहा है. हालांकि दोनों जवानों के बारे में उन्होंने कुछ बताने से इनकार कर दिया.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एसीबी की टीम ने एमजीएम थाना के दरोगा को 10 हजार रिश्वत लेते दबोचा, केस मैनेज के लिए मांगे थे 1 लाख

Posted by - September 7, 2021 0
जमशेदपुर: एमजीएम थाना के एसआई मोहन कुमार सिंह को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया…

आईपीएस अधिकारी सुमन गुप्ता बनी एडीजी, धनबाद एसएसपी का भी प्रमोशन

Posted by - January 1, 2022 0
रांची: आईपीएस अधिकारी सुमन गुप्ता को प्रमोशन देकर एडीजी रैंक में प्रमोशन दिया गया है. सुमन गुप्ता को होमगार्ड और…

विनोबा भावे विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस आज, शानदार रहा है तीन दशकों का शैक्षणिक इतिहास

Posted by - September 16, 2021 0
हजारीबाग:  संत विनोबा भावे की  कर्मस्थली रहा है हजारीबाग । इस क्षेत्र में भूदान की अलख जगाई की इस संत…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *