पाकिस्तान के 23वें PM बने शहबाज शरीफ, नेशनल असेंबली में निर्विरोध चुने गए

344 0

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने बड़ा फैसला किया है। नेशनल असेंबली के सत्र में उन्हें सोमवार को देश का नया पीएम चुना गया। पीएम पद पर शहबाज निर्विरोध चुने गए हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार रात हुई वोटिंग में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इमरान खान प्रधानमंत्री आवास छोड़कर चले गए। नई सरकार चुनाव तक देश का कामकाज देखेगी। इस बीच, खबर यह भी है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटने वाले हैं। पीएमएल-एन के एक नेता ने दावा किया है कि शरीफ ईद के बाद पाकिस्तान लौट सकते हैं।

वहीं पीटीआई के सदस्य नए प्रधानमंत्री के चुनाव से पहले सत्र से बाहर चले गए। कुरैशी ने कहा कि हालांकि वह प्रधानमंत्री पद के लिए पीटीआई के उम्मीदवार थे, लेकिन वो चुनाव का बहिष्कार करते हैं। इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के सभी सांसद नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए मतदान से पहले नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे देंगे। पूर्व सूचना मंत्री चौधरी ने यह भी कहा कि पीटीआई ने तथाकथित चुनाव का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है, जिसके लिए पार्टी ने पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को नामित किया है।

सदन के नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया रविवार को इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद शुरू हुई। वो सदन का विश्वास खोने के बाद देश के इतिहास में पद गंवाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए। पाकिस्तान के 342 सदस्यीय सदन में जीतने वाले उम्मीदवार को कम से कम 172 सांसदों का समर्थन मिलना चाहिए। शहबाज का समर्थन कर रहे संयुक्त विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव में अपेक्षित संख्या दिखाई है। शहबाज को 174 वोट मिले।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को दिया एक नया काम सरकारी अस्पतालों को 7 दिनों के भीतर यह काम करना होगा

Posted by - September 16, 2022 0
Ranchi awaz live उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देशों के बाद मरीजों को बेहतर उपचार के लिए सभी जिला अस्पतालों…

विनोबा भावे विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस आज, शानदार रहा है तीन दशकों का शैक्षणिक इतिहास

Posted by - September 16, 2021 0
हजारीबाग:  संत विनोबा भावे की  कर्मस्थली रहा है हजारीबाग । इस क्षेत्र में भूदान की अलख जगाई की इस संत…

कोरोना के बाद झारखंड में मच्छरों आतंक, 57 की जांच में 18 को जापानी इंसेफेलाइटिस, तीन की हो चुकी है मौत

Posted by - September 16, 2021 0
रांची : झारखंड में अब कोरोना के बाद अब मच्छरों का आतंक शुरू हो गया है।  झारखंड में रांची सहित…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *