दस मिनट की बारिश का कमाल- सामने है प्रखंड कार्यालय और डूब कर जाना है

104 0

हजारीबाग- हजारीबाग और इसके आसपास शुक्रवार को 10-15 के लिए दो बार बारिश हुई। पहली बार सुबह लगभग सात बजे और दूसरी बार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास। इसी बारिश के फलस्वरूप शहरी क्षेत्र में स्थित सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय किसी टापू पर स्थित होने का एहसास लोगों को करा दिया।

प्रखंड कार्यालय के सामने भारी जल जमाव के कारण दरिया सा दृश्य बन गया, जिसको पार करके आफिस पहुंचने की चुनौती हर आगंतुक के समक्ष खड़ी हो गई। वहीं जो बारिश होने से पहले से कार्यालय के अंदर जा चुके थे, उन्हें वापसी के लिए आफिस से बाहर निकलने पर कुछ पल के भीतर प्रकृति के चमत्कार का लोहा मानना पड़ गया।

बहरहाल सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से अनेक रोड, पुल पुलिया आदि का निर्माण कराने वाले प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने का मंजर देख लोग यही कहते सुने गए सामने है प्रखंड कार्यालय और डूबकी लगा कर जाना है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

BIHAR : वैशाली में चूल्हे की चिनगारी से भड़की आग, 100 घर स्वाहा; कई पालतू जानवरों की मौत

Posted by - April 8, 2023 0
वैशाली: बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के एक गांव में शुक्रवार की रात आग लगने से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *