भारत के लिए खतरे की घंटी! डेल्टा की जगह लेने लगा है कोरोना का खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट

326 0

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus in India) के मामलों में पिछले कुछ दिनों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस वजह से सरकार की चिंता बढ़ गई है. वहीं, आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) ने भारत में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की जगह लेना शुरू कर दिया है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे डेल्टा वेरिएंट का ही हाथ था. इसके अलावा, दुनियाभर में डेल्टा वेरिएंट की वजह से ही मामलों में इजाफा हुआ था. वहीं, अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से फैलने की वजह से भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं.

वहीं, भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant in India) के 309 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 1,270 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 6,764 नए मामले आए और 220 मरीजों ने जान गंवाई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया, अभी तक ओमिक्रॉन के 1,270 मामले आए हैं जिनमें से 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं. भारत में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमिक्रॉन के मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले आए. इसके बाद दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए.

64 दिनों बाद दैनिक कोरोना मामले 16 हजार से अधिक

आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के दैनिक मामले करीब 64 दिनों बाद 16,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं जिससे भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गयी है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 91,361 हो गयी है. भारत में एक दिन में संक्रमण के 16,794 नए मामले आए जबकि 220 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,81,080 पर पहुंच गयी है. 27 अक्टूबर को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,158 नए मामले सामने आए थे.

मंत्रालय के अनुसार, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 91,361 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.36 प्रतिशत दर्ज की गयी. देश में 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या में 8,959 की वृद्धि दर्ज की गयी है. आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 1.34 प्रतिशत दर्ज की गयी जो 88 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत है जो 47 दिनों से एक प्रतिशत से कम है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,66,363 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Gurugram: ऑटो पार्ट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

Posted by - October 15, 2022 0
हरियाणा के बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मौजूद एक ऑटो पार्ट बनाने वाली…

अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा साइक्लोन ‘जवाद’,32 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा तूफान

Posted by - December 3, 2021 0
Cyclone Jawad Tracker Live- बंगाल की खाड़ी में बना तूफान ‘जवाद’ शुक्रवार को गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया।…

Rajasthan Budget 2022: अब राजस्थान में भी मिलेगी मुफ्त बिजली, 1 करोड़ 18 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा फायदा

Posted by - February 23, 2022 0
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में राज्य का बजट 2022-23 पेश (Rajasthan Budget 2022-23) किया…

पश्चिम बंगाल में STF को मिली बड़ी सफलता, अल-कायदा से जुड़े दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

Posted by - August 18, 2022 0
पूरी दुनिया में आतंकी गतिविधियों के लिए विख्यात आतंकवादी सगंठन अल-कायदा की जड़े भारत में भी मजबूत हो रही है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *