26 जनवरी पर आतंकी हमले का अलर्ट, 4 संदिग्धों को तलाश रही दिल्ली पुलिस, अयोध्या की भी बढ़ी सुरक्षा

140 0

देश गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा है। इस बीच आतंकी संगठन 26 जनवरी पर भारत को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। आतंकी संगठनों की इस साजिश का खुलासा खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर हुआ है। जिसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आईएसआई, इस्लामिक स्टेट और अलकायदा दिल्ली, पंजाब, यूपी सहित देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमला करवा सकता है। इस अलर्ट के बाद राजधानी दिल्ली सहित अन्य जगहों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

दरअसल सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट में 26 जनवरी पर दिल्ली, पंजाब समेत देश के कई शहरों में आतंकी हमले का इनपुट मिला है। ISI ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए दाऊद गैंग के सदस्यों की मदद ली है। एजेंसियों ने देश के बड़े शहरों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस को चार संदिग्धों की तलाश

इधर दिल्ली में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आतंकियों की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन आतंकियों के साथ चार संदिग्ध और शामिल थे। जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने दो आतंकवादियों, जगजीत सिंह और नौशाद अली को गिरफ्तार किया था, जिन्हें दक्षिणपंथी हिंदू नेताओं पर लक्षित हमले करने का काम सौंपा गया था।

15 को जहांगीरपुरी से पकड़े गए थे दो आतंकी

15 अगस्त को गिरफ्तार हुए दो संदिग्ध आतंकी जगजीत सिंह और नौशाद अली से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस को 4 अन्य संदिग्धों की तलाश है। उन्होंने ड्रॉप-डेड के माध्यम से पाकिस्तान से हथियार प्राप्त किए और सिग्नल ऐप पर पाक में हैंडलर के संपर्क में थे। उन्हें उत्तराखंड में अज्ञात स्थान पर हथियार मिले, जिसकी पुष्टि की जा रही है। बता दें कि 15 जनवरी को जहांगीरपुरी से दिल्ली पुलिस ने इन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से मदद ले रहे आतंकी

सोमवार को आईबी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और इस्लामिक स्टेट अल कायदा आतंकी हमला करवा सकता है। 26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली, पंजाब और देश के कई बड़े शहरों में आतंकी हमला हो सकता है। जिसके लिए आईएसआई ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गों की मदद ली है।

लोन वुल्फ अटैक की साजिश, जी-20 समिट पर भी खतरा

खुफिया रिपोर्ट के अनुसार देश में होने वाले जी-20 समिट पर भी इस्लामिक स्टेट अल कायदा की साइबर विंग साइबरस्पेस पर काफी एक्टिव हो चुकी है और समिट के दौरान बड़े साइबर हमले करने की फिराक में है। आईएसआई अपने स्लीपर सेल और रोहिंग्या का इस्तेमाल कर सकती है। 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली और पंजाब में आरडीएक्स ब्लास्ट करवा सकती है। अल कायदा के आतंकी लोन वुल्फ अटैक के फिराक में है। प्लान के मुताबिक, अगर 26 जनवरी पर आतंकी प्लान फेल हुआ तो जी 20 समिट पर बड़ी आतंकी स्ट्राइक दिल्ली में करने का प्लान है।

अयोध्या में हमले की जानकारी मिलते ही बढ़ाई गई सुरक्षा

इधर दिल्ली में गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के दौरान अयोध्या में आतंकी हमले की साजिश की बात सामने आई थी। जिसके बाद अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या के सर्कल ऑफिसर शैलेंद्र गौतम ने कहा कि, अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, पुलिस अयोध्या धाम के प्रवेश द्वार पर वाहनों की चेकिंग कर रही है। अयोध्या आने वाले लोगों के पहचान पत्र की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।

अयोध्या के संत बोले- हमारी सुरक्षा टाइट, हमला हुआ तो मारे जाएंगे आतंकी

सर्कल ऑफिसर ने बताया कि मठों, अयोध्या के मंदिरों और राम मंदिर में सघन चेकिंग की जा रही है। इधर राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज ने कहा कि, अगर आतंकवादी राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहे हैं तो उनका सफाया कर दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा 2005 में राम जन्मभूमि पर हमला हुआ था, जिसमें पांच आतंकवादी मारे गए थे। बाद में हनुमान गढ़ी में एक आरडीएक्स भरा कुकर बम मिला था, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया था। राम मंदिर पर हमले की साजिश रचने वाले आतंकवादियों को मार गिराया जाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मथुरा- जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में भगदड़, दो की मौत, वीआईपी बने घटना का कारण

Posted by - August 20, 2022 0
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से जनमाष्टमी के दिन एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी…

घोटाले में घिरे पार्थ चटर्जी पर ममता की कार्रवाई, मंत्री पद से हटाया

Posted by - July 28, 2022 0
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी कार्रवाई की है। ममता ने घोटाले में घिरे अपने मंत्री…

So Sorry: गहलोत ने पढ़े पुराने बजट के 2 पैरा, बगल में बैठे मंत्री ने रोका

Posted by - February 10, 2023 0
राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार का बजट पेश होने के बाद पहली बार हैरान कर देने वाल घटनाक्रम हुआ. मुख्यमंत्री…

भरतपुर तक पहुंची नूंह हिंसा की आग, हरियाणा के 4 जिलों में धारा-144 लागू, अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात

Posted by - August 1, 2023 0
हरियाणा के नूंह में सोमवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान हुई…

रतन टाटा और SC के पूर्व जज केटी थॉमस PM CARES Fund में बने ट्रस्टी, सुधा मूर्ति एडवाइजरी बोर्ड में शामिल

Posted by - September 21, 2022 0
पीएम केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में नए सदस्यों को शामिल किया गया है। मंगलवार (20 सितंबर) को बिजनेसमैन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *