महाराष्ट्र के बुलढाणा में फिर बड़ा हादसा, दो बसों की भीषण टक्कर में 6 की मौत, 20 घायल, अमरनाथ यात्री भी शामिल

97 0

महाराष्ट्र से बुलढ़ाना जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो बसों में हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के शिकार हुए लोगों में अमरनाथ यात्री भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुलढाणा जिले मल्कापुर कस्बे के स्थित फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ। यह भीषण एक्सीडेंट बीती रात करीब ढाई बजे हुआ। उस समय बस में अधिकतर यात्री नींद में थे। इससे पहले भी बुलढ़ाना में इसी महीने एक और भीषण बस हादसा हुआ था। तब समृद्धि एक्सप्रेस वे एक लग्जरी बस जल गई थी। उस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हुई थी। बीती रात हुए हादसे के संबंध में बताया गया कि दो महिला सहित चार लोगों की मौत हुई है।

ओवरटेक की कोशिश में हुआ हादसा

हादसे के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे मल्कापुर कस्बे के एक फ्लाईओवर पर हुई। हादसे की शिकार हुई एक बस अमरनाथ से हिंगोली लौट रही थी। जबकि दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी। नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की और इसी क्रम में वह सामने से आ रही दूसरी बस से उसकी भिड़ंत हो गई।

पांच लोगों की मौत मौके पर ही

इस टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई। 20 लोग अभी भी इलाजरत है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह के कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लश्कर-ए-तैयबा: शिमला रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, हिमाचल में अलर्ट

Posted by - November 12, 2021 0
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से अंबाला मंडल रेल प्रबंधन को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें शिमला रेलवे स्टेशन…

गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

Posted by - October 13, 2022 0
गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इटालिया पर प्रधानमंत्री…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *